Advertisement
Home/Sports/25 साल की टेनिस प्लेयर राधिका की पिता ने गोली मार कर दी हत्या, इंस्टाग्राम रील बना ‘काल’

25 साल की टेनिस प्लेयर राधिका की पिता ने गोली मार कर दी हत्या, इंस्टाग्राम रील बना ‘काल’

25 साल की टेनिस प्लेयर राधिका की पिता ने गोली मार कर दी हत्या, इंस्टाग्राम रील बना ‘काल’
Advertisement

Radhika Yadav Murder: हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार को 25 वर्षीय राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका की उनके ही पिता ने उनके घर पर कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी दीपक (49) ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. राधिका एक टेनिस अकादमी भी चलाती थी. उसे लाइसेंसी बंदूक से तीन गोलियां मारी गईं. पुलिस के अनुसार, अपराध का मकसद दीपक द्वारा राधिका के अकादमी चलाने पर आपत्ति जताना प्रतीत होता है. हालांकि इसे एक इंस्टाग्राम पोस्ट से भी जोड़ा जा रहा है.

Radhika Yadav Murder: हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार को 25 वर्षीय राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि इस हत्या के पीछे एक ‘इंस्टाग्राम रील’ कारण हो सकता है. यह घटना सुबह करीब 11:30 बजे गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित राधिका यादव के पारिवारिक आवास पर हुई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, राधिका यादव के पिता दीपक यादव ने सोशल मीडिया के लिए शूट किए गए एक वीडियो रील को लेकर हुए विवाद के बाद उस पर लगातार तीन गोलियां चलाईं. कथित तौर पर पोस्ट से नाराज राधिका यादव के पिता ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और गोली चला दी. राधिका यादव को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

पिता के पास से लाइसेंसी रिवॉल्वर हुआ बरामद

गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के कारण घर में तनाव पैदा हुआ. उन्होंने कहा, ‘पिता भड़क गए और उन्होंने अपनी बेटी को गोली मार दी. इस्तेमाल किया गया हथियार एक लाइसेंसी रिवॉल्वर था और उसे घर से बरामद कर लिया गया है.’ सेक्टर 56 पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) राजेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस को अस्पताल से घटना की सूचना मिली.

उन्होंने कहा, ‘हमें अस्पताल से एक महिला के बारे में फोन आया जो गोली लगने से घायल हुई थी. जब तक हम पहुंचे, उसकी मौत हो चुकी थी. परिवार के सदस्यों के बयानों से पुष्टि हुई कि पिता ही जिम्मेदार था.’ पुलिस ने बताया कि 49 वर्षीय दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से 0.32 बोर की लाइसेंसी पिस्तौल बरामद कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पूरी घटनाक्रम के बारे में जानकारी जुटा रही है. अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि किस प्रकार की इंस्टा रील पर पिता इतने नाराज हुए.

बेटी के अकादमी चलाने से भी पिता था नाराज

टेनिसखेलो डॉट कॉम के अनुसार, राधिका यादव की युगल टेनिस खिलाड़ी के रूप में अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) रैंकिंग 113 थी. वेबसाइट पर उल्लेख है कि राधिका यादव का जन्म 23 मार्च 2000 को हुआ था और वह आईटीएफ युगल में शीर्ष 200 में शामिल थीं. राधिका स्टेट लेवल की नियमित टेनिस प्लेयर थी. हालांकि, राधिका के पिता को हिरासत में ले लिया गया है, लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि वह अपनी बेटी के अकादमी चलाने के फैसले से नाराज थे. उन्होंने पुलिस के सामने अपराध स्वीकार कर लिया है.

ये भी पढ़ें…

BCCI ने पंत की चोट पर जारी किया अपडेट, क्या सीरीज से बाहर हो जाएगा स्टार बल्लेबाज

कैप्टन गिल को मिली तेंदुलकर से शाबासी, ‘क्रिकेट के भगवान’ ने की इस खूबी की तारीफ

संबंधित टॉपिक्स
AmleshNandan Sinha

लेखक के बारे में

AmleshNandan Sinha

Contributor

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement