बहन से निकाह करके बीबी को दिया तीन तलाक, पति की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची पीड़िता

Prabhat Khabar
N/A
बहन से निकाह करके बीबी को दिया तीन तलाक, पति की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची पीड़िता

अलीगढ़: जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के भुजपुरा मोहल्ले से एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने पति पर दहेज की मांग को लेकर मानसिक प्रताड़ना देने और तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही पत्नी ने पुलिस को दिए अपने आवेदन में बताया है कि उसके पति ने अपनी ही ममेरी बहन से निकाह कर लिया है.

अलीगढ़ जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के भुजपुरा मोहल्ले में एक महिला को उसके पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसका पति न सिर्फ दहेज में दो लाख रुपए और बाइक की मांग कर रहा था, बल्कि उसने हाल ही में अपनी ममेरी बहन से दूसरा निकाह कर लिया और इसके बाद उसे तलाक दे दिया. 

दो लाख रुपए और बाइक की मांग कर रहा था पति 

पीड़िता के अनुसार, उसका निकाह 21 अक्टूबर 2022 को सद्दाम नामक युवक से हुआ था, जो ग्राम ईशनपुर, थाना महुआखेड़ा का निवासी है. महिला ने बताया कि निकाह के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज से संतुष्ट नहीं था और आए दिन उसे परेशान किया जाता था. दहेज में दो लाख रुपए और बाइक की मांग की जाती थी. जब यह मांग पूरी नहीं हुई, तो 21 अप्रैल 2023 को उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया.

घर आया तलाक दिया और फरार हो गया पति 

महिला का आरोप है कि 2 अप्रैल 2024 को आरोपी सद्दाम अचानक उसके घर आया और कहा कि उसने अपनी ममेरी बहन से निकाह कर लिया है. इसके बाद उसने तीन बार “तलाक” कहकर रिश्ता खत्म कर दिया. विरोध करने पर आरोपी महिला को धमकी देता हुआ वहां से फरार हो गया. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पति समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

महिला की तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपी सद्दाम सहित पांच लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

इसे भी पढ़ें: सुपौल: कांग्रेस के दिग्गज नेता का सपना PM मोदी ने किया पूरा, पिपरा-सुपौल नई रेल लाइन का करेंगे उद्धाटन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store