Advertisement

280 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

280 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Advertisement

पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

जोकीहाट. गुप्त सूचना के आधार पर हाइवे 327 ई सिलीगुड़ी बहादुरगंज अररिया पथ पर काकन चौक से एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में गांजा जब्त करने में जोकीहाट पुलिस ने सफलता पायी है. पुलिस को चकमा देकर भाग रहे दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि पिकअप वैन से जब्त गांजा की मात्रा 280 किलो 680 ग्राम है. गिरफ्तार तस्करों में विष्णु पाठक, पिता दीनानाथ पाठक, ग्राम पिरसिंघीपुर, थाना रोहनिया, जिला वाराणसी दूसरा तस्कर तेज बहादुर, पिता शिवकरण, ग्राम सरायविरण, थाना कूड़ेमार, जिला सुल्तानपुर, दोनों उत्तर प्रदेश का निवासी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गांजा गुवाहाटी से लोड कर उत्तर प्रदेश जा रहा था. गांजा 10 किलो, 11 किलो आदि के अलग अलग पैकेट में बंद था. पुलिस अधिकारियों व जवानों ने जब गहन छानबीन की तो पिकअप वाहन के नीचले भाग में बने तहखाने में छिपाकर गांजा रखा था. पकड़े गए दोनों तस्करों ने जब पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर पिक अप के निचले भाग को खोला तो उसमें कुल 20 अलग अलग पैकेट में गांजा रखा पाया गया. पुलिस ने गांजा लदा वाहन संख्या डबल्यूबी 67 सी 1387 को जब्त कर लिया. साथ ही उक्त दोनों तस्करों को आवश्यक पूछताछ के बाद गुरुवार को न्यायालय को सौंप दिया. गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को चौकाने वाली बातें कही है. गौरतलब है कि बंगाल से निकटता के कारण नेशनल हाईवे 327 ई सिलीगुड़ी, बहादुरगंज अररिया पथ पर मादक पदार्थों का तस्कर लगातार सक्रिय है. तस्करों द्वारा विदेशी शराब व गांजा तस्करी के नये नये तरकीब से ढुलाई में जुटे हैं. लेकिन हाईवे पर सक्रिय जोकीहाट पुलिस इन तस्करों के मंसूबे पर पानी फेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. गांजा जब्ती को पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है. गांजा जब्ती में थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा, सअनि आशीष आनंद के अतिरिक्त पुलिस जवानों मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Advertisement
MRIGENDRA MANI SINGH

लेखक के बारे में

MRIGENDRA MANI SINGH

Contributor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement