अपने-अपने घरों पर पांच दीपक जलाने की अपील फोटो नंबर-51-बैठक में शामिल मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी व अन्य. प्रतिनिधि, दाउदनगर. 2026 के पहले सप्ताह में चार व पांच जनवरी को दाउदनगर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. प्रयास है कि इस महोत्सव से अधिक से अधिक लोग जुड़े और इसे ऐतिहासिक बनाया जाए. इसी क्रम में महोत्सव कमेटी के सदस्यों के साथ नगर पर्षद के वार्ड पार्षदों की बैठक नप कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह ने की. सचिव प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी. बताया कि महोत्सव की शुरुआत शोभायात्रा से होगी. प्रखंड कार्यालय मैदान में होने वाले महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, परिचर्चा, कवि सम्मेलन सहित अन्य कार्यक्रम होंगे. रंगोली व पेंटिंग सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. दाउदनगर के इतिहास और वर्तमान पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण भी किया जा रहा है. पूरे आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है. मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी और उपस्थित पार्षदों ने कहा कि सभी पार्षद इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे. मुख्य पार्षद ने कहा कि दाउदनगर महोत्सव का आयोजन गर्व का विषय है. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि तीन जनवरी की शाम में अपने-अपने घरों व दुकानों के बाहर पांच दीपक अवश्य जलायें. शिव कुमार ने कहा कि दाउदनगर का कुटीर उद्योग बंद होना शहर के लिए दुर्भाग्य की बात है. इसे जागृत करने की आवश्यकता है. मुख्य पार्षद ने सूर्य मंदिर तालाब पर गंगा आरती करने का भी प्रस्ताव दिया. मौके पर उप मुख्य पार्षद कमला देवी, पूर्व मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद, महोत्सव कमेटी के कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश, द्वारिका प्रसाद उर्फ गुरुजी, अधिवक्ता विश्वास चौधरी, पार्षद दिनेश प्रसाद, बसंत कुमार, जयगोविंद प्रसाद, सोनी देवी, सीमा देवी, जगिया देवी, मोतीलाल, राधारमण पूरी, गणेश प्रसाद, सत्येंद्र कुमार, सिद्धनाथ प्रसाद, प्रशांत कुमार तांती, सियाराम सिंह, अनंतु प्रसाद, बब्लू कुमार, प्रिंस कुमार व गौतम कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है









