अपने पसंदीदा शहर चुनें

बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन, दुकान लगाने के लिए मांगी जगह

Prabhat Khabar
16 Dec, 2025
बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन, दुकान लगाने के लिए मांगी जगह

समाहरणालय के समीप जिला प्रशासन के साथ-साथ बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी के खिलाफ नारे लगाये गये

औरंगाबाद शहर. कुटुंबा प्रखंड के सिमरा और मंसारा गांव में बुलडोजर चला कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया. समाहरणालय के समीप जिला प्रशासन के साथ-साथ बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी के खिलाफ नारे लगाये गये. ग्रामीणों ने कहा कि बिना नोटिस दिए ही दर्जनों घरों और दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. ग्रामीणों ने अपनी मांगों से संबंधित आवेदन जिलाधिकारी को दिया और उचित कार्रवाई की मांग की. ग्रामीण नीतीश कुमार, अमित कुमार, छोटू कुमार, श्रीराम कुमार, शिवशंकर साव, बिमलेश पांडेय, युगल किशोर गुप्ता, गोविंद गुप्ता, समता चौधरी, अभिषेक कुमार, राहुल कुमार, अंबिका लाल, आकाश कुमार, लालदेव बैठा, अरविंद कुमार यादव, वृजमोहन ठाकुर सहित अन्य लोगों का कहना था कि हमलोगों की मांगों को पूरा करने के लिए शीघ्र कदम उठाया जाये. वे लोग अत्यंत गरीब हैं. परिवार के भरण-पोषण के लिए वे छोटी दुकानों पर निर्भर हैं. अब उनके पास दुकान लगाने के लिए उचित कार्रवाई नहीं है. लोगों ने मांग की है कि उन्हें दुकान लगाने के लिए उपयुक्त स्थान चिह्नित कर दिया जये. साथ ही बाजार समिति बनाने वाले व्यवसायियों को उचित स्थान उपलब्ध कराया जाये, ताकि वे शांति से दुकान चलाकर अपने और अपने परिवार का जीवन-यापन कर सकें. इसके अलावा आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि कई गरीब परिवारों के मकान टूट चुके हैं. ऐसे परिवारों को तत्काल आवास की सुविधा दी जाये और जिनके मकान इंदिरा आवास योजना के तहत बनने थे, उनका निर्माण सरकार द्वारा पुनः कराया जाये. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store