Advertisement

टाईगर क्बल ने एक व अजय-इलेवन बहदिया ने जीते दो मैच

टाईगर क्बल ने एक व अजय-इलेवन बहदिया ने जीते दो मैच
Advertisement

प्रखंड की हड़हार पंचायत अंतर्गत बैरीसाल गांव के मैदान में बैरीसाल चैंपियंस लीग (बीसीएल) 2025-26 क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन गुरुवार को तीन मैच खेले गए

बीसीएल क्रिकेट टूर्नामेंट (2025-26) के पांचवें दिन खेले गए तीन मैच

कटोरिया.

प्रखंड की हड़हार पंचायत अंतर्गत बैरीसाल गांव के मैदान में बैरीसाल चैंपियंस लीग (बीसीएल) 2025-26 क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन गुरुवार को तीन मैच खेले गए. जिसमें टाइगर क्लब कटोरिया टीम ने एक व अजय-इलेवन बहदिया मोड की टीम ने दो मैचों में जीत दर्ज की. पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइगर क्लब कटोरिया ने निर्धारित 12 ओवर के मैच में 2 विकेट खोकर 176 रन बनाए. जवाबी पारी में डेंजर-इलेवन ढोंडियातरी की टीम 6 विकेट खोकर 106 रन ही बना पाई. मैन ऑफ द मैच का खिताब 79 रन बनाने वाले निखिल कुमार को दिया गया. दूसरे मैच में निर्धारित दस ओवर में टाइगर क्लब ने 9 विकेट खोकर 100 रन बनाए. जवाबी पारी में अजय-इलेवन बहदिया की टीम ने 9 ओवर 3 गेंद में 6 विकेट के नुकसान पर ही निर्धारित लक्ष्य हासिल कर मैच चार विकेट से जीत लिया. मैन ऑफ दि मैच का खिताब 19 गेंद पर 35 रन बनाने वाले उज्वल कुमार को दिया गया. तीसरे मैच में अजय-इलेवन बहदिया की टीम ने 7 विकेट खोकर 135 रन बनायी. जवाबी पारी में डेंजर-इलेवन ढोंडियातरी की टीम 8 ओवर 2 गेंद में 52 रनों के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गयी. अजय-इलेवन बहदिया की टीम 83 रनों से विजयी घोषित हुई. मैन ऑफ दि मैच का खिताब रॉबिन को मिला. उसने 19 गेंद में 54 रन बनाए. मैच के दौरान अंपायर की भूमिका आकाश शर्मा व राहुल ने निभायी. जबकि स्कोरिंग आयोजक सुनील कुमार शर्मा एवं कॉमेंट्री गौरव कुमार ने किया. आयोजन को सफल बनाने में आयोजक सुनील कुमार शर्मा अध्यक्ष शंभु यादव, मुख्य संयोजक हितेश सिंह, खेलप्रेमी पंकज कुमार पप्पू, शिक्षाविद डबलू शर्मा, खेलप्रेमी रितेश कुमार ठाकुर, कमल यादव, गुड्डू पोद्दार, सुरेंद्र शर्मा, मुकेश शर्मा, रविंद्र शर्मा, नंदकिशोर यादव आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं. दिवंगत बुद्धिजीवी स्व प्रभु शर्मा की पुण्य स्मृति में संचालित क्रिकेट टूर्नामेंट में आगामी 26 दिसंबर शुक्रवार को तीन मैच खेले जाएंगे. जिसमें भदरिया टीम का मुकाबला बिहारोतरी-इलेवन, भदरिया बनाम शिवशक्ति कटोरिया व बिहारोतरी-इलेवन बनाम शिवशक्ति कटोरिया टीम मैच खेला जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Advertisement
DEEPAK KUMAR CHOUDHARY

लेखक के बारे में

DEEPAK KUMAR CHOUDHARY

Contributor

DEEPAK KUMAR CHOUDHARY is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement