नरकटियागंज . शिकारपुर थाना क्षेत्र के केसरिया गांव में अलाव तापने के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के केसरिया गांव, वार्ड संख्या चार निवासी 80 वर्षीय बलिराम महतो के रूप में की गई है. खेत में अलाव ताप रहे एक बुजुर्ग के कपड़ों में अचानक आग लग गई, जिससे वे बुरी तरह झुलस गए. परिजनों ने उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए बेतिया रेफर कर दिया गया. बेतिया में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतक के नाती राहुल कुमार ने बताया कि सोमवार को बलिराम महतो गांव के समीप खेत में दिनभर काम करने के बाद संध्या के समय घर लौट रहे थे. इसी दौरान ठंड से बचने के लिए उन्होंने खेत में गन्ने का पतहर जलाकर अलाव तापना शुरू किया. अलाव तापते समय अचानक उनके कपड़ों में आग लग गई. उस वक्त वे अकेले थे, जिससे आग बुझाने में देर हो गई और उनका शरीर बुरी तरह झुलस गया. राहुल कुमार ने बताया कि देर शाम जब परिजन उनकी खोज में निकले तो वे खेत में बेसुध अवस्था में पड़े मिले. आनन-फानन में उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला मुख्यालय बेतिया रेफर कर दिया. बेतिया में इलाज के दौरान उनके नाना की मौत हो गई. अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति करीब 70 प्रतिशत तक झुलस चुके थे. उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें बेतिया रेफर किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





