अपने पसंदीदा शहर चुनें

सड़क हादसे में अधेड़ की मौत, गैस एजेंसी के पिकअप वाहन जब्त

Prabhat Khabar
22 Dec, 2025
सड़क हादसे में अधेड़ की मौत, गैस एजेंसी के पिकअप वाहन जब्त

स्थानीय थाना क्षेत्र के उत्तरी पटजीरवा पंचायत अंतर्गत पूजहा वार्ड संख्या 9 में सोमवार के सुबह करीब 10 बजे हुए सड़क हादसे में जख्मी एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई.

श्रीनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र के उत्तरी पटजीरवा पंचायत अंतर्गत पूजहा वार्ड संख्या 9 में सोमवार के सुबह करीब 10 बजे हुए सड़क हादसे में जख्मी एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. जानकारी के अनुसार साइकिल सवार अधेड़ व्यक्ति को एचपी रीभा गैस एजेंसी के पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि साइकिल सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को उठाकर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू किया. हालांकि गंभीर चोटों के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. श्रीनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार पाल ने बताया कि मृतक की पहचान घोड़हिया गांव निवासी करीब 50 वर्षीय रामवेलास राय के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर थाना लाया है. फिलहाल इस मामले में कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस द्वारा आवश्यक पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store