भागलपुर पुलिस लाइन बैरक में सिपाही को लगी गोली, चर्चाओं का बाजार गरम

Prabhat Khabar
N/A
भागलपुर पुलिस लाइन बैरक में सिपाही को लगी गोली, चर्चाओं का बाजार गरम

जांच में जुटी पुलिस, Police engaged in investigation

भागलपुर : बिहार के भागलपुर में पुलिस लाइन के नवनिर्मित बैरक स्थित रूम नंबर 36 में रहने वाले जिला सशस्त्र बल के सिपाही प्रदीप हेंब्रम गोली लगने से घायल हो गये. घटना के बाद आनन फानन में साथी सिपाही उन्हें लेकर मायागंज अस्पताल पहुंचे. जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना पाकर एसएसपी और सिटी एसपी भी मायागंज अस्पताल और घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुट गये है.

इधर, घायल सिपाही के बैरक स्थित कमरे से एक पिस्तौल और हथियार मिला है. गोली लगने को लेकर पुलिस महकमे में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी है. मेजर सार्जेंट इंस्पेक्टर राम इकबाल यादव ने बताया कि घटनास्थल के निरीक्षण से प्रथम दृष्टया यह मालूम चलता है कि हथियार साफ करने के दौरान स्वतः गोली चलने से सिपाही घायल हुआ है. इधर, पुलिस कर्मियों के बीच यह चर्चा थी कि होली को लेकर आगमन 11 मार्च तक विभाग में सभी छुट्टियां रद्द हो गयी थी. छुट्टी को ही लेकर सिपाही प्रदीप ने खुद को गोली मार ली.

कुछ लोगों में यह भी चर्चा थी कि आपसी विवाद को लेकर किसी ने प्रदीप को गोली मार दी. हालांकि, पुलिस अधिकारियों का अभी तक मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. बताया जा रहा है कि घायल सिपाही प्रदीप कुमार हेंब्रम 2012 बैच का सिपाही है और दुमका का मूल निवासी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store