अपने पसंदीदा शहर चुनें

bhagalpur news. नवगछिया पुलिस का जनता दरबार, समस्याओं के त्वरित समाधान का भरोसा

Prabhat Khabar
26 Dec, 2025
bhagalpur news. नवगछिया पुलिस का जनता दरबार, समस्याओं के त्वरित समाधान का भरोसा

नवगछिया पुलिस द्वारा आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी समाधान के उद्देश्य से थाना स्तर पर जनता दरबार जनसुनवाई का आयोजन लगातार किया जा रहा है

नवगछिया पुलिस द्वारा आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी समाधान के उद्देश्य से थाना स्तर पर जनता दरबार जनसुनवाई का आयोजन लगातार किया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नवगछिया प्ररेणा कुमार के नेतृत्व में कदवा थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन हुआ, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित हुए. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने आम लोगों की विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से सुनी. भूमि विवाद, आपसी विवाद, पारिवारिक विवाद, पुलिस से संबंधित शिकायतें एवं अन्य स्थानीय समस्याओं को लेकर लोगों ने अपनी बातें रखी. एसपी ने प्रत्येक मामले की बारीकी से समीक्षा करते हुए संबंधित थाना प्रभारी एवं पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई और निष्पक्ष समाधान के लिए आवश्यक दिशा दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध और न्यायसंगत समाधान पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य लोगों को थाना स्तर पर ही अपनी शिकायत रखने का अवसर देना है, ताकि छोटी-छोटी समस्याएं समय रहते सुलझाई जा सकें और अनावश्यक विवाद या मुकदमेबाजी से बचा जा सके. इससे पुलिस और जनता के बीच विश्वास भी मजबूत होता है. एसपी ने क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील की कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर संबंधित थाना परिसर में पहुंचकर अपनी समस्याएं खुलकर रखें, ताकि उनका शीघ्र, निष्पक्ष एवं न्यायसंगत समाधान सुनिश्चित किया जा सके. अगला जनता दरबार का कहां होगा आयोजन आगामी दिनों में भी जनता दरबार का आयोजन विभिन्न थानों में किया जाएगा. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे खरीक थाना, 29 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे रंगरा थाना तथा 31 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे झंडापुर थाना परिसर में आयोजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store