अपने पसंदीदा शहर चुनें

बिहार में प्याज लदे ट्रक में लाई जा रही थी 25 लाख की विदेशी शराब, पुलिस ने दो तस्करों को धर-दबोचा

Prabhat Khabar
22 Sep, 2025
बिहार में प्याज लदे ट्रक में लाई जा रही थी 25 लाख की विदेशी शराब, पुलिस ने दो तस्करों को धर-दबोचा

Bihar News: भोजपुर में मद्यनिषेध विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की. बक्सर-पटना फोरलेन पर प्याज के बोरे में छिपाकर लाई जा रही विदेशी शराब पकड़ी गई. पुलिस ने 2,160 लीटर शराब बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया.

Bihar News: बिहार के भोजपुर में मद्यनिषेध विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है. जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देश पर बक्सर-पटना फोरलेन पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. पुलिस को सूचना मिली थी कि हरियाणा से एक बारह चक्का ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब लाई जा रही है.

ट्रक में छुपी शराब का भंडाफोड़

सुबह-सुबह दौलतपुर ओवरब्रिज के पास वाहन जांच के दौरान एक संदिग्ध ट्रक (RJ19GC-4248) को रोका गया. जांच के दौरान पुलिस ने देखा कि ट्रक में प्याज के बोरे रखे गए हैं, जिनके नीचे शराब की पेटियां छिपाई गई थीं. सड़े-गले प्याज की खुशबू ने तस्करों की चाल को छुपाने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण यह योजना बेनकाब हो गई.

आरोपी और जब्ती की जानकारी

सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश ने बताया कि पकड़े गए ट्रक चालक देवा राम और उसके साथी जसराज, दोनों ही बाड़मेर, राजस्थान के निवासी हैं. उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए अदालत में पेश किया जाएगा. ट्रक से कुल 2,160 लीटर अवैध शराब बरामद हुई. इसमें इंपीरियल ब्लू ग्रीन व्हिस्की 375 एमएल की 129 बोतलें और मेक डेविल नंबर-01 डीलक्स व्हिस्की 750 एमएल की 2,232 बोतलें शामिल थीं. कुल कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है.

Also Read: घर में पत्नी और खेत में मिली पति की लाश, सिवान के गांव की जानें खूनी खेल की पूरी कहानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store