अपने पसंदीदा शहर चुनें

गुड गवर्नमेंट डे पर किसानों के बीच गोष्ठी का आयोजन

Prabhat Khabar
25 Dec, 2025
गुड गवर्नमेंट डे पर किसानों के बीच गोष्ठी का आयोजन

अरुण कुमार सिंह ने किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रहे हितकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया जो भी किसान समस्या होगी समाधान किया जायेगा.

बक्सर. प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-किसान भवन के सभागार में गुड गवर्नमेंट डे के शुभ अवसर पर थीम जय जवान, जय किसान जय विज्ञान पर किसानों की उपस्थिति में गुरुवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया. प्रदेश महा उपाध्यक्ष जदयू अरुण कुमार सिंह कृषि वैज्ञानिक देवकरण, डॉ राम केवल आत्मा बिओ असीम कुमार सिंह, बिटिएम अजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. अरुण कुमार सिंह ने किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रहे हितकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया जो भी किसान समस्या होगी समाधान किया जायेगा. डॉक्टर देवकरण बताया कि पराली प्रबंधन फसलों के रोग ब्याध जैविक खेती एवं नई तकनीकी अपने की जानकारी दी. डॉक्टर राम केवल द्वारा सब्जी एवं मुर्गी पालन मशरूम उत्पादन संबंधित जानकारी थी. अजय कुमार सिंह ने किसानों को जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नारे को याद करते हुए सुशासन दिवस पर कृषि व रक्षा के क्षेत्र में नवाचार, आधुनिक तकनीक व सरकारी योजनाओं के जरिये किसानों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसका मकसद किसानों की आय व उपज बढ़ाना है, ताकि वे देश की आत्मनिर्भरता में योगदान दे सकें. गोष्ठी में कृषि विशेषज्ञों द्वारा उन्नत खेती, नये बीज, कृषि यंत्रों व जैविक व प्राकृतिक खेती की जानकारी किसानों को दी गयी. साथ ही गोष्ठी में जय जवान, जय किसान के साथ जय विज्ञान व जय अनुसंधान की भी विस्तृत जानकारी दी गयी. सभापति सिंह, राकेश कुमार, मिथिलेश कुमार, विजय कुमार, ओम प्रकाश, सरोज कुमार शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store