अपने पसंदीदा शहर चुनें

दो दिनों से आसमान में छाये हैं बादल, धान कटनी नहीं होने से किसान चिंतित

Prabhat Khabar
20 Dec, 2025
दो दिनों से आसमान में छाये हैं बादल, धान कटनी नहीं होने से किसान चिंतित

प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अभी भी कुछ जगहों के किसानों के खेतों से धान की कटनी बाकी है.

डुमरांव. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अभी भी कुछ जगहों के किसानों के खेतों से धान की कटनी बाकी है. किसानों के खेतों में धान की कटनी नहीं होने से और तीन दिनों से धूप नहीं निकलने से साथ ही दो दिनों से आसमान में बादल छाए रहने के कारण किसान चिंतित और परेशान हैं. प्रखंड के कसियां पंचायत के करूअज गांव के किसान बीरेंद्र सिंह मौर्य ने बताया कि धान के खेत गिले होने के चलते मेरा अभी तक धान का कटनी अवरूद्ध है. किसान रामलाल सिंह, त्रिलोकी सिंह, मनोज ओझा वहीं कसियां के प्रमोद चौधरी, संतोष चौधरी, सिकठा के रविकांत उपाध्याय सहित कई किसानों के खेतों से धान की कटनी नहीं हो पाई है. जबकि पिछड़ रही गेहूं की बुआई को लेकर इन किसानों के बीच चिंता सता रही है. किसानों ने बताया कि मौसम के मिजाज को देखते हुए किसानों के चेहरे मायूस हैं, दो दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं. जिसको देखते हुए मन उदास हो रहा है. वहीं दूसरी ओर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अबतक 82 किसानों से 8489.80 क्विंटल धान खरीदा गया है, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी जयवर्धन ने बताया कि प्रखंड में अबतक 82 किसानों से 8489.80 क्विंटल धान खरीदा गया है, उन्होंने बताया कि प्रखंड में अबतक कुल धान क्रय को लेकर 1930 किसानों ने निबंध कराया है, जिसका समय 28 फरवरी तक धान क्रय के लिए रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store