अपने पसंदीदा शहर चुनें

buxar news : रेलवे यात्री संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन

Prabhat Khabar
23 Dec, 2025
buxar news : रेलवे यात्री संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन

buxar news : चौसा स्टेशन से जुड़ी मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने का किया एलान

buxar news : चौसा. ऐतिहासिक चौसा स्टेशन की लगातार हो रही अनदेखी के विरोध में मंगलवार को चौसा रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे यात्री संघर्ष समिति द्वारा अनशन एवं प्रदर्शन किया गया. आंदोलन का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार यादव ने किया, जबकि संचालन अधिवक्ता रामलखन पाल ने किया. आंदोलन को देखते हुए रेल पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारी पूरे समय मौके पर तैनात रहे. अनशन पर बैठे आंदोलनकारियों ने कहा कि चौसा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र को रेलवे सुविधाओं से वंचित रखना यहां के लोगों के साथ अन्याय है. महर्षि च्यवन की तपोभूमि, शेरशाह सूरी की ऐतिहासिक विजय स्थली और उत्तरायणी मां गंगा के पावन तट पर बसे चौसा में आज भी यात्रियों को बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझना पड़ रहा है. समिति की ओर से श्रमजीवी एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस एवं हावड़ा–अमृतसर एक्सप्रेस के ठहराव की मांग प्रमुखता से उठायी गयी. साथ ही 53202/53201 बक्सर–पटना फास्ट पैसेंजर ट्रेन को चौसा स्टेशन तक विस्तारित करने और स्टेशन पर यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं बहाल करने की मांग दोहरायी गयी. वक्ताओं ने आगे कहा कि चौसा थर्मल पावर प्लांट जैसी 1320 मेगावाट की राष्ट्रीय परियोजना यहां संचालित है, जिससे प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रमिकों और अधिकारियों का आना–जाना होता है, लेकिन रेलवे की उदासीनता के कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. डॉ मनोज कुमार यादव ने कहा कि यह आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक और गैर-राजनीतिक है. समिति का उद्देश्य किसी राजनीतिक लाभ के बजाय यात्रियों के हक और क्षेत्र के विकास को लेकर रेलवे प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराना है. चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. अनशन–प्रदर्शन में प्रो रमेश चंद्र श्रीवास्तव, राम ईश्वर चौहान, मीर हमजा खान, मुखिया ममता देवी, रामचंद्र मालाकार, नीलेश तिवारी, डॉ सुनील सिंह, रामनिवास सिंह, रामाशीष कुशवाहा, डॉ सुषमा कुमारी, विजय राम सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व यात्री शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store