अपने पसंदीदा शहर चुनें

NIA Raid: मोतिहारी में पूर्व मुखिया के घर NIA की छापेमारी, एके-47 से जुड़ा है मामला, मचा हड़कंप

Prabhat Khabar
21 Aug, 2025
NIA Raid: मोतिहारी में पूर्व मुखिया के घर NIA की छापेमारी, एके-47 से जुड़ा है मामला, मचा हड़कंप

NIA Raid: बिहार के मोतिहारी में मुखिया के घर एनआईए की तरफ से छापेमारी की गई. राहुल मुखिया का आपराधिक इतिहास रहा है. यह पूरा मामला एके-47 से जुड़ा हुआ है. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही.

NIA Raid: बिहार के मोतिहारी के गोबिंदगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने कुख्यात अपराधी और भू माफिया राहुल मुखिया के घर पर छापेमारी शुरू कर दी. खजुरिया गांव स्थित उसके घर पर छापेमारी की गई. वहीं, पकड़ी दयाल के थरबिटिया में पूर्व मुखिया छेदी सिंह के घर भी रेड हुई. एके-47 से जुड़े मामले में दोनों पूर्व मुखिया के घर केंद्रीय जांच एजेंसी जांच में जुटी.

भारी पुलिस बल तैनात

केंद्रीय जांच एजेंसी के साथ-साथ जिला पुलिस बल के जवान भी तैनात हैं. इससे पहले राहुल मुखिया का आपराधिक इतिहास रहा है. यह पूरा मामला एके-47 से जुड़ा हुआ है. वहीं छेदी सिंह के परिवार के लोग भी इस मामले में कहीं ना कहीं संलिप्त थे. उनके घर भी NIA की पूरी टीम पहुंची. सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी की कार्रवाई केंद्रीय एजेंसी और स्थानीय पुलिस की टीम एक साथ की.

मुखिया का रहा आपराधिक इतिहास

छापेमारी के दौरान किसी को घर के आस-पास आने-जाने पर रोक लगा दी गई है. टीम ने घर के चारों ओर सुरक्षा घेरा बना लिया ताकि कोई भी व्यक्ति अंदर या बाहर न जा सके. राहुल मुखिया का नाम लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों और भू-माफियागिरी में सामने आता रहा है.

पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से कर रहे परहेज

बताया जाता है कि उसके खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं. यही नहीं, वह बहादुरपुर पंचायत की मुखिया ज्योति कुमारी के पति भी हैं. ऐसे में इस छापेमारी ने स्थानीय राजनीति और प्रशासनिक हलकों में भी खलबली मचा दी है. हालांकि, इस पूरे मामले में स्थानीय पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर भी अधिकारियों ने कोई स्पष्ट जानकारी साझा नहीं की. केवल इतना कहा गया कि छापेमारी संवेदनशील और गंभीर इनपुट के आधार पर की जा रही है.

कई जिलों में हुई छापेमारी

बिहार में हाल के दिनों में अपराधियों और भू माफियाओं के खिलाफ लगातार बड़ी कार्रवाई हो रही है. कई जिलों में स्थानीय प्रशासन और केंद्रीय एजेंसियां मिलकर छापेमारी कर रही हैं. ऐसे में मोतिहारी में राहुल मुखिया के घर पर हुई रेड को इसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल, NIA की टीम ने छापेमारी के दौरान क्या-क्या जब्त किया है, इसकी आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

(मोतिहारी से सुजीत पाठक की रिपोर्ट)

Also Read: PM Modi Bihar Visit: 22 अगस्त को बेगूसराय के इन रास्तों पर नहीं चलेंगी गाड़ियां, जानिए नया रूट…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store