अपने पसंदीदा शहर चुनें

हरियाणा-राजस्थान में बिकती थीं बिहार की कम उम्र की लड़कियां, बहलाकर भेजती थी गिरोह की महिलाएं

Prabhat Khabar
3 Sep, 2025
हरियाणा-राजस्थान में बिकती थीं बिहार की कम उम्र की लड़कियां, बहलाकर भेजती थी गिरोह की महिलाएं

बिहार के बगहा से कम उम्र की लड़कियों को शादी के नाम पर बहला-फुसलाकर हरियाणा और राजस्थान में बेचा जाता था. गिरोह का खुलासा पुलिस ने किया और 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

बिहार की नाबालिग लड़कियों को शादी के नाम पर बहला फुसलाकर दूसरे राज्यों में भेजने और वहां ले जाकर बेचने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. हरियाणा और राजस्थान ले जानकर इन बच्चियों का सौदा कर लिया जाता था.पश्चिम चंपारण की बगहा पुलिस ने बिचौलिया का काम करने वाली दो महिला और हरियाणा व राजस्थान के एक-एक शख्स को गिरफ्तार किया है.

लड़कियों की तस्करी होने की मिली थी सूचना

एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र ने बताया कि महिलाओं एवं लड़कियों के उत्थान को लेकर चलाई जा रही केंद्रीय शक्ति फाउंडेशन के संचालक लक्ष्मी खत्री के द्वारा जानकारी दी गयी थी कि बगहा रेलवे स्टेशन के आसपास लड़कियों की तस्करी हो रही है.

ALSO READ: Video: बिहार में एनकाउंटर का लाइव वीडियो देखिए, रिवर्स में भागती स्कॉर्पियो पर चली पुलिस की ताबड़तोड़ गोली

रेलवे स्टेशन के आसपास हुई छापेमारी, चार गिरफ्तार

सूचना के आधार पर पटखौली थाने की पुलिस के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन बगहा के आसपास के क्षेत्र में छापेमारी की गयी. इस दौरान चार लोगों की रफ्तार किया गया. जिसमें दो पुरुष और दो महिला शामिल है.

एसडीपीओ बोले…

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में राजस्थान के चकरी दादरी निवासी सुमित कुमार, हरियाणा के सोनवीर मारवा, योगापट्टी थाना के पिपरपाती निवासी शोभा देवी एवं शबनम खातून शामिल है. उन्होंने बताया कि इस मामले में शक्ति फाउंडेशन के संचालक के आवेदन पर पटखौली थाने में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चारों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है और इसमें जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है.

(बगहा से चंद्रप्रकाश आर्य की रिपोर्ट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store