अपने पसंदीदा शहर चुनें

बिहार में शौचालय की टंकी में दम घुटने से दो किशोरों की मौत, गांव में पसरा मातम

Prabhat Khabar
12 Sep, 2025
बिहार में शौचालय की टंकी में दम घुटने से दो किशोरों की मौत, गांव में पसरा मातम

Bihar News: पश्चिमी चंपारण के बेतिया में अंडर कन्स्ट्रक्शन शौचालय की टंकी में दम घुटने से दो किशोरों की दर्दनाक मौत हो गई. धान निकालने के लिए टंकी में उतरे किशोर बाहर नहीं निकल पाए. घटना से गांव में मातम का माहौल है और परिजन सदमे में हैं.

Bihar News: बिहार में पश्चिमी चंपारण बेतिया के के बगही बघम्बरपुर पंचायत में शुक्रवार को हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को दहला दिया. अंडर कन्स्ट्रक्शन शौचालय की टंकी में घुसने के बाद दम घुटने से दो किशोरों की मौत हो गई. इस घटना ने पूरे इलाके में मातम का माहौल बना दिया है.

बिजली कार्य के दौरान हुई त्रासदी

जानकारी के अनुसार, शकील मियां के घर बिजली का काम चल रहा था. बिजली मिस्त्री सरफराज मियां कुछ सामान लेने के लिए बथानी चौक गए हुए थे. इसी बीच दो किशोर शौचालय की अधूरी टंकी में उतर गए. वहां बोरे में धान रखा हुआ था, जिसे निकालने की बात कही गई थी. टंकी के अंदर घुसने के बाद दोनों किशोर बाहर नहीं निकल पाए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई.

मृतकों की पहचान

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान बघम्बरपुर निवासी हमीद मियां के 17 वर्षीय पुत्र तबरेज मियां और रुदल राम के 16 वर्षीय पुत्र शिव राम के रूप में हुई है. दोनों की मौत की खबर फैलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया और परिजनों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा.

पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही श्रीनगर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए GMCH भेज दिया है. साथ ही यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि बच्चों को टंकी से धान निकालने के लिए किसने कहा था.

ग्रामीणों में आक्रोश

ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते किशोरों को बाहर निकाल लिया जाता तो उनकी जान बचाई जा सकती थी. हादसे के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है. परिजन गहरे सदमे में हैं, जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: पटना में E-रिक्शा चालक को कोल्डड्रिंक पिलाकर लूटा! बदमाश रिक्शा और पैसा लेकर फरार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store