अपने पसंदीदा शहर चुनें

CM Nitish Gift: सीएम नीतीश ने वाल्मीकिनगर को दिया 1100 करोड़ का तोहफा, अब लव कुश पार्क में लोग कर सकेंगे फन

Prabhat Khabar
23 Sep, 2025
CM Nitish Gift: सीएम नीतीश ने वाल्मीकिनगर को दिया 1100 करोड़ का तोहफा, अब लव कुश पार्क में लोग कर सकेंगे फन

CM Nitish Gift: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज वाल्मीकिनगर पहुंचे जहां उन्होंने 1100 करोड़ की योजनाओं का तोहफा दिया. इस दौरान उन्होंने जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं और महिला स्वयं सहायता समूहों से बातचीत भी की.

CM Nitish Gift: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मंगलवार को वाल्मीकिनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 1100 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके बाद सीएम नीतीश ने सभागार में जीविका दीदियों के स्टॉल का निरीक्षण भी किया.

साथ ही सीएम नीतीश ने जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं और महिला स्वयं सहायता समूहों से बातचीत भी की. लव कुश पार्क, मधुबनी डिग्री कॉलेज और दोन नहर सड़क के साथ-साथ प्रगति यात्रा के दौरान एलान किये गए योजनाओं का शिलान्यास भी किया.

जानकारी के मुताबिक, लव कुश पार्क को करीब 51.54 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा. यह पार्क स्थानीय लोगों के लिए पर्यटन और मनोरंजन का नया केंद्र बनेगा. लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहां मजे कर सकेंगे.

सीएम नीतीश द्वारा 1100 करोड़ रुपये की योजनाओं के शिलान्यास से वाल्मीकिनगर में रोजगार, शिक्षा, आधारभूत संरचना और पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सकेगा.

वाल्मीकिनगर में कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार चौधरी के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. वाल्मीकिनगर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे.

Also Read: Aaj Bihar Ka Mausam: अगले 2 से 3 घंटे में इन 8 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट, तेज हवा और ठनका गिरने की चेतावनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store