अपने पसंदीदा शहर चुनें

SKMCH मुजफ्फरपुर में मरीज की मौत के बाद बवाल, डॉक्टरों और परिजनों में जमकर झड़प

Prabhat Khabar
3 Dec, 2025
SKMCH मुजफ्फरपुर में मरीज की मौत के बाद बवाल, डॉक्टरों और परिजनों में जमकर झड़प

SKMCH: सकेएमसीएच में बुधवार तड़के एक मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. इस घटना के बाद जूनियर डॉक्टरों ने सुरक्षा की मांग करते हुए इमरजेंसी के साथ ओपीडी सेवा भी सुबह से बंद कर दी.

SKMCH: एसकेएमसीएच में बुधवार तड़के एक मरीज की मौत के बाद जम कर हंगामा हुआ. मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर जमकर मारपीट का आरोप लगाया. अस्पताल परिसर में खड़ी कार में भी तोड़फोड़ की गयी है. इस घटना के बाद जूनियर डॉक्टरों ने सुरक्षा की मांग करते हुए इमरजेंसी के साथ ओपीडी सेवा भी सुबह से बंद कर दी.

सात घंटे की मशक्क के बाद खुली ओपीडी 

करीब सात घंटे की मशक्कत और प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद दोपहर 4 बजे ओपीडी सेवा बहाल की गयी. इस दौरान इलाज कराने आये लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई मरीजों को इलाज के लिए निजी अस्पताल का सहारा लेना पड़ा. पीड़ित पक्ष ने मेडिकल थाने में डॉक्टर पर आरोप लगाते आवेदन दिया है.

रात में तबीयत बिगड़ने पर लाये थे एसकेएमसीएच

अहियापुर थाना क्षेत्र के चक मोहम्मद गांव निवासी 60 वर्षीय राजगीर पासवान की तबीयत मंगलवार रात अचानक बिगड़ गयी.परिजनों ने बताया कि रात करीब 1 बजे उनके पिता की कमर से लेकर पैर तक तेज दर्द हुआ था.इसके बाद बेटे प्रकाश कुमार और अविनाश कुमार उन्हें कार से एसकेएमसीएच लेकर आये. प्रकाश ने बताया कि डॉक्टर से बार-बार कह रहे थे कि अच्छे से जांच कर लें. उन्होंने जांच की पर्ची तो लिख दी, लेकिन कोई जांच कराये बिना लगातार 7 से 8 इंजेक्शन लगा दिये.परिजनों का आरोप है कि इंजेक्शन लगने के महज 10 मिनट के भीतर ही राजगीर पासवान की मौत हो गयी. इसके बाद दोनों भाइयों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

डॉक्टरों ने दीं जातिसूचक गालियां 

 प्रकाश का कहना है कि शिकायत करने पर डॉक्टरों ने जातिसूचक गालियां दीं और फिर उन्हें केबिन के उस हिस्से में ले गये, जहां सीसीटीवी नहीं लगा था. आरोप है कि वहां अस्पताल के गार्ड और हॉस्टल के लड़कों सहित करीब 25 लोगों ने मिलकर दोनों भाइयों की पिटाई कर दी. जिससे अविनाश कुमार का सिर फट गया है और प्रकाश कुमार भी जख्मी हो गया.

इसे भी पढ़ें: Bihar Vidhan Sabha: RJD विधायक भाई वीरेंद्र समेत 5 विधायकों को मिली अहम जिम्मेदारी, बनाए गए अध्याशी सदस्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store