अपने पसंदीदा शहर चुनें

IIT Bhubaneswar क्यों है इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की पहली पसंद? जानें एडमिशन, फीस और प्लेसमेंट की पूरी डिटेल्स

Prabhat Khabar
27 Dec, 2025
IIT Bhubaneswar क्यों है इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की पहली पसंद? जानें एडमिशन, फीस और प्लेसमेंट की पूरी डिटेल्स

IIT Bhubaneswar : आईआईटी भुवनेश्वर देश के पॉपुलर टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट में से एक है, जो अच्छी पढ़ाई, मॉडर्न रिसर्च सुविधाएं और अनुभवी फैकल्टी के लिए जाना जाता है. आईआईटी भूवनेश्वर में मजबूत प्लेसमेंट रिकॉर्ड, इंडस्ट्री से जुड़ाव और लगातार विकास के कारण स्टूडेंट्स के लिए करियर के बेहतर विकल्प बन रहा है. यहां टेक्निकल नॉलेज के साथ-साथ इनोवेशन, रिसर्च और प्रैक्टिकल थिंकिंग को भी बढ़ावा दिया जाता है.

IIT Bhubaneswar: आईआईटी भुवनेश्वर भारत का एक पॉपुलर इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट है. यहां देश के अलग-अलग हिस्सों से स्टूडेंट्स पढ़ने आते हैं. IIT Bhubaneswar में इंजीनियरिंग और साइंस की पढ़ाई बहुत अच्छे स्तर पर कराई जाती है. यहां स्टूडेंट्स को मॉडर्न टेक्नोलॉजी, लैब और अनुभवी फैकल्टी की सारी सुविधाएं मिलती है. यह इंस्टीट्यूट केवल पढ़ाई पर नहीं, बल्कि रिसर्च, इनोवेशन और नई खोज पर भी खास ध्यान देता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि, आईआईटी भुवनेश्वर में एडमिशन कैसे लें, फीस और प्लेसमेंट क्या-क्या है.

IIT Bhubaneswar Admission Process: एडमिशन प्रोसेस

आईआईटी भुवनेश्वर में विभिन्न कोर्स के लिए एडमिशन की प्रक्रिया अलग-अलग होती है. बीटेक में एडमिशन के लिए JEE Advanced एग्जाम पास करना पड़ता है. JEE Advanced में पास करने के बाद JoSAA काउंसलिंग में रैंक के आधार पर IIT भुवनेश्वर में सीट अलॉट की जाती है. MTech में स्टूडेंट्स को GATE एग्जाम पास करना होता है.

MSc कोर्स के लिए JAM (Joint Admission Test for MSc) परीक्षा देनी होती है. JAM स्कोर के आधार पर सीट अलॉटमेंट की जाती है. PhD में एडमिशन के लिए GATE या NET एग्जाम पास करना होता है.

IIT Bhubaneswar Fees: फीस स्ट्रक्चर

IIT Bhubaneswar में BTech (पूरे 4 साल का) की फीस लगभग 6 लाख से 9 लाख रुपये के आसपास होती है. MTech कोर्स की फीस लगभग 80,000 से 1,40,000 के बीच होती है, जिसमें ट्यूशन , हॉस्टल फीस और अन्य सभी फीस शामिल होते हैं. MSc की कुल फीस लगभग 60,000 से 1 लाख होती है और PhD में लगभग फीस 3 लाख होती है. फीस रिलेटेड डिटेल्स के लिए स्टूडेंट्स कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट iitbbs.ac.in चेक कर सकते हैं.

IIT Bhubaneswar Fees Structure click Here

IIT Bhubaneswar Placement Details: देखें प्लेसमेंट डिटेल्स

आईआईटी भुवनेश्वर में CSE और इलेक्ट्रिकल ब्रांच के स्टूडेंट्स को सबसे अच्छा प्लेसमेंट पैकेज मिलता है. कई बड़े और पॉपुलर कंपनियां जैसे Google,Oracle, Tata Steel & Tata Capital , Reliance Industries Ltd, HCL Technologies और PSUs यहां स्टूडेंट्स को शानदार प्लेसमेंट ऑफर देते हैं.

IIT Bhubaneswar में लगभग 90% बीटेक के स्टूडेंट्स को नौकरी मिली है. यहां BTech के छात्रों का औसत सैलरी पैकेज 23.2 लाख (CSE) प्रतिवर्ष है. यहां कई कंपनियां मैकेनिकल, ECE और EE जैसी विभिन्न इंजीनियरिंग ब्रांच में अच्छे पैकेज प्रदान करते हैं.

यह भी पढ़ें : IIT Patna बिहार का नंबर 1 BTech कॉलेज, जानें एडमिशन, फीस और प्लेसमेंट की पूरी डिटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store