अपने पसंदीदा शहर चुनें

किलकारी ने डीएम को सौंपा दीप, दी बधाई

Prabhat Khabar
19 Oct, 2025
किलकारी ने डीएम को सौंपा दीप, दी बधाई

किलकारी ने डीएम को सौंपा दीप, दी बधाई

संवाददाता, गया जी. दीपावली की पूर्व संध्या पर किलकारी बिहार बाल भवन परिसर में दीपों, रंगों और बच्चों की किलकारियों से जगमगा उठा. इस अवसर पर बाल भवन के बच्चों ने पूरे परिसर को रंग-बिरंगी रंगोलियों से सजाया और अपनी कल्पनाशक्ति से सजे-संवरे घरौंदा का निर्माण किया. बाल कलाकारों ने मिलकर किलकारी परिसर में कुल 500 दीप जलाये, जिनकी रोशनी से किलकारी परिसर मनाेरम लगने लगा. बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का सुंदर परिचय देते हुए हस्तनिर्मित दीये सजाये और उन पर रंग भरकर गया के डीएम शशांक शुभंकर समेत जिले के विभिन्न विभागों में जाकर पदाधिकारियों को दीप व संदेश पोस्टकार्ड सौंपा. इस कार्यक्रम के दौरान प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक राजीव रंजन श्रीवास्तव ने बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. कहा कि दीपावली केवल रोशनी का नहीं, बल्कि अंधकार पर प्रकाश, नकारात्मकता पर सकारात्मकता और निराशा पर आशा की विजय का पर्व है. आप सभी के भीतर जो ऊर्जा और कल्पनाशक्ति है, वही हमारे देश का भविष्य आलोकित करेगी. सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी आकाश कुमार ने कहा कि किलकारी केवल एक संस्था नहीं, बल्कि बच्चों के सपनों को आकार देने की जगह है. मौके पर सहायक लेखा पदाधिकारी गुड़िया कुमारी, सोनम कुमारी व अन्य रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store