अपने पसंदीदा शहर चुनें

एमयू में मंत्री अशोक चौधरी ने दी डीलिट की मौखिक परीक्षा

Prabhat Khabar
13 Nov, 2025
एमयू में मंत्री अशोक चौधरी ने दी डीलिट की मौखिक परीक्षा

द रेलेवंस ऑफ कास्ट सर्वे : ए सोशो-पॉलिटिकल स्टडी इन बिहार शीर्षक पर किया शोध

द रेलेवंस ऑफ कास्ट सर्वे : ए सोशो-पॉलिटिकल स्टडी इन बिहार शीर्षक पर किया शोध

वरीय संवाददाता, बोधगया.

मगध विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार घोष की अध्यक्षता में बिहार सरकार के मंत्री अशोक कुमार चौधरी के डीलिट की मौखिक परीक्षा (वाइवा-व्होसे) संपन्न हुई. इसमें कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही उपस्थित रहे. इस अवसर पर इग्नू, नयी दिल्ली के सामाजिक विज्ञान संकाय के प्रो सतीश कुमार बाह्य परीक्षक के रूप में उपस्थित रहे. मंत्री श्री चौधरी ने अपना शोधकार्य राजनीति विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो एहतेशाम खान के निर्देशन में पूर्ण किया. उनके शोध प्रबंध का शीर्षक था, द रेलेवंस ऑफ कास्ट सर्वे : ए सोशो-पॉलिटिकल स्टडी इन बिहार. वाइवा के दौरान श्री चौधरी से जातिवाद, सामाजिक व आर्थिक असमानता से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे गये, जिनका उन्होंने अत्यंत संतुलित, तथ्यपरक व विद्वतापूर्ण उत्तर दिया. इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ विनोद कुमार मंगलम, सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन प्रो आरएस जमुआर, मानविकी संकाय की डीन प्रो निभा सिंह, आइक्यूएसी के समन्वयक प्रो मुकेश कुमार, कॉमर्स के डीन प्रो आनंद कुमार, विज्ञान संकाय के डीन प्रो सिद्धनाथ प्रसाद यादव दीन, दाउदनगर कॉलेज के प्राचार्य प्रो एमएस इस्लाम और राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार घोष समेत विभाग की शिक्षक डॉ निर्मला कुमारी, डॉ दिव्या मिश्रा, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ श्रद्धा ऋषि, डॉ शमशाद अंसारी व अविनाश कुमार, डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ राजेश कुमार व अन्य शिक्षकों के साथ-साथ अनेक शोधार्थी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. मंत्री श्री अशोक चौधरी को प्राप्त डीलिट की उपाधि राजनीति विज्ञान विभाग व मगध विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store