अपने पसंदीदा शहर चुनें

विधायक व एनडीए नेता घटना को राजनीतिक रंग देने का कर रहे प्रयास : महागठबंधन

Prabhat Khabar
30 Oct, 2025
विधायक व एनडीए नेता घटना को राजनीतिक रंग देने का कर रहे प्रयास : महागठबंधन

उन्होंने दावे के साथ कहा कि अगर वे लोग राजद से जुड़े होते, तो 2020 के विधानसभा चुनाव में लगभग 600 वोट उन्हें प्राप्त नहीं होता

फोटो- गया संजीव- 203- मुख्य संवाददाता, गया जी टिकारी के दिघौरा गांव के पास एनडीए प्रत्याशी डॉ अनिल कुमार पर हुए हमला के बारे गुरुवार को गया जी शहर में प्रोफेसर कॉलोनी में स्थित राजद के वरीय नेता चंद्रवंशी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक आजाद के घर पर महागठबंधन के नेताओं ने प्रेसवार्ता की. इसमें राजद के प्रदेश महासचिव सह चुनाव प्रभारी अधिवक्ता वीरेंद्र गोप, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, सीपीआइ माले के रामचंद्र प्रसाद, राजद नेता सह पूर्व विधायक शिव वचन यादव शामिल हुए. वीरेंद्र गोप ने विधायक डॉ अनिल कुमार पर हुए पथराव की निंदा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. इस घटना को विधायक के साथ-साथ एनडीए के नेताओं द्वारा जनाक्रोश व राजनीतिक जाति में रंग देने की भी उन्होंने निंदा की. उन्होंने कहा कि किसी खास जाति समुदाय को एक दल से जोड़ना गलत है. उन्होंने दावे के साथ कहा कि अगर वे लोग राजद से जुड़े होते, तो 2020 के विधानसभा चुनाव में लगभग 600 वोट उन्हें प्राप्त नहीं होता. उन्होंने कहा कि एनडीए के लोग पूरे बिहार में महागठबंधन के पक्ष में चल रहे आंधी से घबराकर राजद पर झूठ मूठ का आरोप मढ़ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store