अपने पसंदीदा शहर चुनें

Gaya News : शिक्षक-शिष्य का रिश्ता समय के साथ और मजबूत होता है: डॉ. श्वेता

Prabhat Khabar
5 Sep, 2025
Gaya News : शिक्षक-शिष्य का रिश्ता समय के साथ और मजबूत होता है: डॉ. श्वेता

Gaya News : मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग में दादाभाई नौरोजी जयंती और शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया.

बोधगया. मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग में दादाभाई नौरोजी जयंती और शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. विभागीय छात्रों ने कार्यक्रम का संचालन किया. कार्यक्रम की शुरुआत विभाग की सहायक प्राध्यापिकाएं डॉ विनीता कुमारी और डॉ श्वेता गोयल ने दीप प्रज्ज्वलित कर और दादाभाई नौरोजी के चित्र पर माल्यार्पण कर की. इसके बाद सरस्वती वंदना प्रस्तुत हुई. डॉ विनीता ने विद्यार्थियों को दादाभाई नौरोजी के जीवन और उनके योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि उनके दिखाये मार्ग पर चलकर हमें समाज और देशहित में काम करना चाहिए. छात्र स्वर्णजीत सिंह ने दादाभाई नौरोजी का जीवन-वृत्तांत प्रस्तुत किया, जिसकी सराहना की गयी. इस दौरान उनकी प्रसिद्ध ड्रेन थ्योरी पर भी चर्चा हुई. विश्वविद्यालय में पांच सितंबर को अवकाश रहने के कारण छात्रों के आग्रह पर चार सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया गया. छात्रों ने गायन, कविता, वाद-विवाद, क्विज और म्यूजिकल चेयर जैसे रंगारंग कार्यक्रमों में भाग लिया. विजेताओं को गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया. डॉ विनीता कुमारी ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वहीं, डॉ श्वेता गोयल ने कहा कि शिक्षक और शिष्य का रिश्ता कभी समाप्त नहीं होता, बल्कि समय के साथ और सम्मानजनक होता जाता है.

शिक्षकों का हुआ सम्मान

अंत में छात्रों ने केक काटा और विभाग के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ. इस अवसर पर विभाग के छात्र-छात्राएं एवं शोधार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिनमें ज्योति, अविनाश, स्वर्णजीत, नेहा, अश्विनी, सौरभ, उत्तम, निशा, रुशील, अमरेंद्र और सताक्षी प्रमुख रूप से शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store