— महाबिगहा गांव के पास अनियंत्रित बाइक फिसली — छठ का प्रसाद लेकर साढ़ू के घर गया था प्रभु मांझी प्रतिनिधि, टनकुप्पा. टनकुप्पा थाना क्षेत्र के महाबिगहा गांव के पास मंगलवार की शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसा उस समय हुआ, जब तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोहनपुर थाना क्षेत्र के चिरौरिया गांव निवासी प्रभु मांझी (25 वर्ष) अपने एक दोस्त के साथ साढ़ू ऋतिक मांझी (निवासी देवशरना) के घर छठ का प्रसाद देने गये थे. वहां प्रसाद रखकर दोनों दोस्त बाइक से घर लौट रहे थे कि रास्ते में महाबिगहा गांव के पास बाइक फिसल गयी, जिससे दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल दोनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही टनकुप्पा थानाध्यक्ष बसंत कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. पुलिस ने मृतकों की पहचान के लिए उनके मोबाइल और दस्तावेजों की जांच की. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतकों में से एक की पहचान प्रभु मांझी के रूप में हुई है, जबकि दूसरे युवक की पहचान की प्रक्रिया जारी है. इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





