अपने पसंदीदा शहर चुनें

रिटायर्ड सिविल सर्जन से रंगदारी मांगने आया वैशाली का युवक गिरफ्तार, कट्टा बरामद

Prabhat Khabar
15 Nov, 2025
रिटायर्ड सिविल सर्जन से रंगदारी मांगने आया वैशाली का युवक गिरफ्तार, कट्टा बरामद

गिरफ्तार युवक की पहचान वैशाली जिले के बलिगांव थाने के बलिगांव गांव के रहनेवाले प्रियेश कुमार सिंह के रूप में किया गया है

फोटो- गया खिजरसराय- 3500- पुलिस की गिरफ्त में रंगदार. प्रतिनिधि, खिजरसराय खिजरसराय बाजार में संचालित गायत्री सेवा सदन में रह रहे रिटायर्ड सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार से रंगदारी मांगने आये एक युवक को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से एक कट्टा जब्त किया. खिजरसराय थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान वैशाली जिले के बलिगांव थाने के बलिगांव गांव के रहनेवाले प्रियेश कुमार सिंह के रूप में किया गया है. इस मामले में रिटायर्ड सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने आरोप लगाया है कि जब वह चाय पी रहे थे, तभी उक्त युवक ने कट्टा दिखाकर पैसे की मांग की. इसके बाद हल्ला करने पर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. उक्त घटना जिस समय घटी इसकी सूचना मिलने पर फौरन थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने जाकर युवक को पुलिस के कब्जे में लिया. इस मामले में ग्रामीणों द्वारा मारपीट की जा रही थी. गिरफ्तार युवक ने थाने में पुलिस को बताया कि वह पटना के कई निजी अस्पताल में काम कर चुका है. थानाध्यक्ष ने बताया कि रिटायर्ड सिविल सर्जन के बयान पर गिरफ्तार युवक के विरुद्ध प्राथमिकी कांड संख्या 407/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store