जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में तीरंदाजों ने साधा निशाना
चयनित तीरंदाज आठ नवम्बर से भागलपुर में होने वाले राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में लेगें भागसंवाददाता, गया जीशहर के गया कॉलेज खेल परिसर में स्थित तीरंदाजी ग्राउंड में जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तीरंदाजी कोंच जय प्रकाश के देख रेख में आयोजित प्रतियोगिता में जो तीरंदाज चयनित हुये हैं. वह आठ से 10 नवम्बर तक भागलपुर में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय विद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेगें. अंडर 14, 17 व 19 बालक- बालिका वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित हुयी. इंडियन राउंड अंडर 14 बालिका वर्ग में वैष्णवी करण प्रथम, सलोनी दूसरे व छोटी कुमारी तीसरे स्थान पर रही. वही बालक वर्ग में रणवीर राज प्रथम, करण कुमार दूसरे व आदर्श कुमार तीसरे स्थान पर रहे. अंडर 17 बालिका वर्ग में ब्यूटी प्रथम व दीपशिखा दूसरे स्थान पर रही. वहीं बालक वर्ग में हर्ष राज प्रथम, सतीश कुमार दूसरे व मनीष राज तीसरे स्थान पर रहे. अंडर 19 बालिका वर्ग में माही प्रथम व मानसी वर्मा दूसरे स्थान पर रही. वहीं बालक वर्ग में तेजस प्रथम, रूद्र प्रताप सिंह दूसरे व अनिमेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे.
रिकर्व में भी तीरंदाजों ने दिखाया दम
वहीं रिकर्व अंडर 14 बालिका वर्ग में अराध्या भारती प्रथम, हर्षिका रानी दूसरे व दीया कुमारी तीसरे स्थान पर रही. बालक वर्ग में आर्यन कुमार प्रथम, रूद्र प्रताप सिंह दूसरे व नमन प्रभाकर तीसरे स्थान पर रहे. अंडर 19 बालक रिकर्व में बंटी कुमार प्रथम रहा. अंडर 14 कंपाउंड राउंड में यश करण व अंडर 17 में आदर्श राज प्रथम व लक्ष्य कुमार दूसरे स्थान पर रहे. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में आनंद शंकर, बलराम कुमार, अखिलेश कुमार, राकेश कुमार, अंजय कुमार व अमित कुमार सहित अन्य लोगों ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





