नववर्ष पर थावे दुर्गा मंदिर परिसर में वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रोक

Prabhat Khabar
N/A
नववर्ष पर थावे दुर्गा मंदिर परिसर में वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रोक

थावे. नववर्ष के अवसर पर थावे दुर्गा मंदिर में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंदिर परिसर में सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रोक लगा दी है.

थावे. नववर्ष के अवसर पर थावे दुर्गा मंदिर में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंदिर परिसर में सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रोक लगा दी है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि एक जनवरी को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, ऐसे में विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाये रखने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है. एसडीओ ने स्पष्ट किया कि एक जनवरी को दुर्गा मंदिर परिसर में दोपहिया एवं चरपहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. श्रद्धालुओं से अपील की गयी है कि वे अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों में खड़ा कर ही मंदिर परिसर में पैदल प्रवेश करें. इससे श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था को भी बेहतर ढंग से संचालित किया जा सकेगा. प्रशासन की ओर से यह भी कहा गया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर न्यास समिति के प्रबंधक अमरेंद्र दुबे, ओम प्रकाश राय सहित अन्य न्यास समिति के सदस्य मौजूद रहे. जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है, ताकि नववर्ष का पर्व शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में मनाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store