कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के पंचदेवरी गांव में पिता-पुत्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित के आवेदन पर थाने में पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में पीड़ित ज्योतिष प्रसाद जायसवाल ने बताया कि वे अपनी दुकान पर बैठे थे. इसी दौरान उनके पट्टीदार विक्की कुमार जायसवाल सहित पांच लोग लाठी-डंडा और चाकू-तलवार लेकर पहुंचे और जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया. हमले में उन्हें कनपटी में गंभीर चोट आयी और खून बहने लगा. शोर सुनकर उनका पुत्र प्रदीप कुमार जायसवाल बचाने आया, तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. आरोप है कि मारपीट के दौरान सोने की चेन भी छीन ली गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





