बीएसडीसी के रोजगार मेले में कड़ाके की ठंड के बाद भी पहुंचे बेरोजगार युवक

Prabhat Khabar
N/A
बीएसडीसी के रोजगार मेले में कड़ाके की ठंड के बाद भी पहुंचे बेरोजगार युवक

बरौली. बुधवार को कड़ाके की ठंड के बावजूद प्रखंड तथा उससे बाहर के बेरोजगार युवाओं की भीड़ प्रखंड स्थित बीएसडीसी कार्यालय में उमड़ पड़ी.

बरौली. बुधवार को कड़ाके की ठंड के बावजूद प्रखंड तथा उससे बाहर के बेरोजगार युवाओं की भीड़ प्रखंड स्थित बीएसडीसी कार्यालय में उमड़ पड़ी. यहां उपस्थित सभी युवाओं के मन में कामयाब बनने तथा एक अच्छी नौकरी पाने की चाह थी. करीब 11 बजे चेन्नई की मदरसन कंपनी लि. के अधिकारी बीएसडीसी में पहुंचे तथा युवकों का इंटरव्यू शुरू हुआ. यह रोजगार मेला श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय, गोपालगंज के द्वारा लगाया गया था जिसमें 18 से 30 वर्ष के बेरोजगार युवक शामिल हुए. विदित हो कि इस जॉब कैंप में ऑटोमोटिव पेंट शॉप असिस्टेंट, स्टिचर गुड्स एंड गारमेंट्स, सीएनसी ऑपरेटर मशीन टेक्निशियन, ऑटोमोटिव मशीन ऑपरेटर इंजेक्शन मोल्डिंग प्लास्टिक, ऑटोमोटिव वेल्डिंग मशीन असिस्टेंट तथा फीटर आदि के 10-10 पद के लिए वैकेंसी निकाली गयी थी. कंपनी के अधिकारियों ने उपस्थित युवकों का इंटरव्यू लिया तथा उनके स्किल के अनुसार उनको काम देने की बात कही. यहां उपस्थित अधिकतर युवाओं का निबंधन एनसीएस पोर्टल पर नहीं था, जिससे उनका इंटरव्यू नहीं हो सका. कंपनी के अधिकारियों ने कुल 35 युवकों के कागजात जमा कराये. बीएसडीसी संचालक अजय कुमार सिंह तथा सहायक अविनाश कुमार ने बताया कि रोजगार मेला लगा था, कुछ युवक चुने गये थे, जिनकी ड्यूटी चेन्नई में लगेगी तथा उनको 18 हजार मासिक सैलरी देने की बात कंपनी द्वारा बतायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store