लालगंज. वैशाली प्रखंड के मदरना कचहरी के एक निजी कार्यालय परिसर में मंगलवार को किसान दिवस पर चौधरी चरण सिंह की जयंती श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए केक काटा गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व शिक्षक मोतीलाल भक्त ने की. संचालन समाजसेवी बलराम प्रसाद सिंह ने किया. इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बलराम प्रसाद सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह किसानों के हिमायती व मसीहा थे. इन्होंने किसानों के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये. मौके पर दीपक कुमार, राजेंद्र भगत, लक्ष्मण साह, कृषि विभाग वैशाली के एटीएम रविकांत कुमार, किसान सलाहकार अजय कुमार भारती, प्राचार्य आमोद कुमार सुमन, मो शौकत, सुदर्शन भक्त, शंकर भक्त, कमल भक्त, श्यामलाल साह, हरेंद्र भक्त, शिव शंकर भक्त, शांति देवी, रौशन कुमार, पंकज कुमार सिंह, सविता देवी, रामबरन महतो, मिंटू कुमार, उमेश भक्त, प्रियंका कुमारी सहित दर्जनों महिला व पुरुष किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





