अपने पसंदीदा शहर चुनें

शांति देवी बुकार ने झाझा को दो विकेट से हराया

Prabhat Khabar
24 Dec, 2025
शांति देवी बुकार ने झाझा को दो विकेट से हराया

मुख्यालय के एक्सटेंशन सिकेरिया स्थित जेएस क्रिकेट अकादमी के मैदान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग के अंडर-16 वर्ग के मुकाबले में शांति देवी बुकार की टीम ने रोमांचक प्रदर्शन करते हुए आरबीबी क्लब झाझा को अंतिम ओवर में दो विकेट से पराजित कर दिया.

जमुई . मुख्यालय के एक्सटेंशन सिकेरिया स्थित जेएस क्रिकेट अकादमी के मैदान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग के अंडर-16 वर्ग के मुकाबले में शांति देवी बुकार की टीम ने रोमांचक प्रदर्शन करते हुए आरबीबी क्लब झाझा को अंतिम ओवर में दो विकेट से पराजित कर दिया. टॉस जीतकर झाझा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित 30 ओवर में झाझा की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी. झाझा की ओर से ऋषिराज ने 29 रन, सौरभ कुमार ने 20 रन तथा अभिनंदन ने 16 रनों का योगदान दिया. शांति देवी बुकार की ओर से गेंदबाजी में निशांत कुमार, आर्यन कुमार और सक्षम कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो-दो विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी शांति देवी बुकार की टीम ने आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में 29.2 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर जीत दर्ज की. टीम की जीत में आर्यन ने 65 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जबकि नितिन ने 37 रन और अंशु ने 9 रनों का योगदान दिया. झाझा की ओर से गेंदबाजी में कृष ने 4 विकेट लेकर मुकाबले को रोमांचक बनाए रखा, वहीं ऋषि ने 2 विकेट हासिल किए. उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 65 रनों की शानदार पारी खेलने वाले आर्यन को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस जीत के साथ शांति देवी बुकार की टीम ने टूर्नामेंट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store