अपने पसंदीदा शहर चुनें

शिक्षक संघ ने संकल्प सभा कर मनाया संघर्ष दिवस

Prabhat Khabar
25 Dec, 2025
शिक्षक संघ ने संकल्प सभा कर मनाया संघर्ष दिवस

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा शहर स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल के समक्ष बीते बुधवार को संकल्प सभा आयोजित कर संघर्ष दिवस मनाया गया.

जमुई . बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा शहर स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल के समक्ष बीते बुधवार को संकल्प सभा आयोजित कर संघर्ष दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जवाहर प्रसाद यादव ने की. संकल्प सभा में बड़ी संख्या में शिक्षक एवं संघ के पदाधिकारी शामिल हुए. ज्ञातव्य है कि 24 दिसंबर 2005 को अनुबंध एवं मानदेय प्रथा के विरोध में सेवा स्थायीकरण की मांग को लेकर पटना में लाखों शिक्षामित्र शिक्षकों ने आंदोलन किया था. उस दौरान पुलिसिया लाठीचार्ज में संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू सहित हजारों शिक्षक घायल हुए थे. संकल्प सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष जवाहर प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार ने नये राज्यकर्मी की व्यवस्था लागू कर लाखों नियोजित शिक्षकों के साथ धोखाधड़ी की है. उन्होंने कहा कि बार-बार सक्षमता परीक्षा लेने के बावजूद हजारों शिक्षक इसका बहिष्कार कर रहे हैं. संघ की मांग है कि सभी शिक्षकों को एकीकृत कर सहायक शिक्षक बनाया जाये तथा राज्यकर्मी के समान 9300-34800 वेतनमान, प्रोन्नति, ऐच्छिक स्थानांतरण और पुरानी पेंशन लागू की जाए. जिलाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया, तो आगामी बजट सत्र के दौरान बिहार विधानसभा का घेराव किया जायेगा. सभा में संजय कुमार, सतीशचंद्र यादव, बिमलेश कुमार विभू, विश्वनाथ ठाकुर, उदय कुमार, गया प्रसाद, दीपलेश राउत, श्रवण यादव सहित सैकड़ों शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि समान काम समान वेतन एवं सभी अधिकार मिलने तक उनका संघर्ष जारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store