जहानाबाद.
शहर से सटे काको थाना क्षेत्र के अलगना रोड स्थित निजी विद्यालय के समीप रविवार की शाम बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को अपना निशाना बनाया और हथियार के बल पर बैग समेत डेढ़ लाख रुपये नकद व लाखों का सोना लेकर फरार हो गया. सरेराह लूटपाट की घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया तथा इसकी जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है व अपराधियों की पहचान करने के लिए घटनास्थल के आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि काको थाना क्षेत्र के मिश्रबिगहा के रहने वाले अनिल यादव जिनका निजामउद्दीनपुर इलाके में सोने-चांदी का दुकान है जो रविवार की शाम दुकान बंद कर बैग में डेढ़ लाख रुपये नकद एवं लाखों का सोना लेकर बाइक से घर जा रहे थे. इसी क्रम में अपराधियों ने उन्हें अपना निशाना बनाया और अलगना मोड़ से आगे फ्लिपकार्ट ऑफिस के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक करते हुए जबरन बाइक रुकवा दी और हथियार भिड़ा कर बैग छीन लिए जिसमें डेढ़ लाख रुपये नकद एवं लाखों रुपये के सोने थे. लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी अलगना मोड़ की ओर फरार हो गये. इधर, लूटपाट की घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस हरकत में आयी और स्वर्ण व्यवसायी से पूछताछ के दौरान मिले जानकारी के आधार पर अपराधियों को पकड़ने के लिए आगे की कार्रवाई में जुटी है. जानकारी के मुताबिक आभूषण विक्रेता अनिल यादव के बैग में 30 से 40 लाख रुपये के सोने रहने की बात बतायी जा रही है लेकिन संवाद प्रेषण तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि कितने कीमत के सोने की लूट हुई है. फिलहाल काको थाने की पुलिस ने बताया है कि लूटपाट की घटना की जानकारी मिली है.
पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है. अपराधियों को पकड़ने के लिए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच-पड़ताल की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया है कि पूछताछ के दौरान स्वर्ण व्यवसायी ने फिलहाल डेढ़ लाख रुपये नकद व बैग में सोना रहने की बात बताई है. लिखित शिकायत मिलने के बाद ही पता चल पायेगा कि लूटे गये सोने की कीमत कितनी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





