मखदुमपुर.
जिले के ऐतिहासिक, धार्मिक एवं प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण प्रखंड के वाणावर में 24 दिसंबर को वाणावर महोत्सव का भव्य आयोजन किया जायेगा. यह महोत्सव राज्य सरकार के पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है. महोत्सव को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं.
वाणावर पहाड़ स्थित पातालगंगा मैदान में भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. साथ ही आकर्षक एवं आधुनिक मंच का निर्माण किया जा रहा है, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी. आयोजन स्थल को सजावटी लाइटों और पारंपरिक कला से सजाया जा रहा है, जिससे वाणावर की प्राकृतिक वादियां और भी मनमोहक नजर आयेंगी. महोत्सव का उद्घाटन राज्य सरकार के मंत्री एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया जाएगा. इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहेंगे. महोत्सव का मुख्य आकर्षण बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी की प्रस्तुति होगी, जो अपनी मधुर आवाज और लोक संगीत की लहरियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगी. उनके अलावा स्थानीय कलाकारों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे, जिससे क्षेत्रीय कला और संस्कृति को मंच मिलेगा. जिला प्रशासन द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी आमजनों की सुविधा के लिए विशेष बस सेवा का संचालन किया जायेगा, ताकि दूर-दराज के लोग भी आसानी से महोत्सव स्थल तक पहुंच सकें. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं तथा यातायात और पार्किंग की भी समुचित व्यवस्था की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि वाणावर क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2013 से वाणावर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. प्रारंभिक वर्षों में यह महोत्सव दो दिनों तक आयोजित होता था, लेकिन वर्तमान में इसे एक दिवसीय कर दिया गया है. पूर्व के आयोजनों में देश के कई नामी-गिरामी कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दे चुके हैं. वाणावर महोत्सव न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि यह क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान और पर्यटन विकास को नई दिशा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





