अपने पसंदीदा शहर चुनें

Jehanabad : घर में बने कुएं में गिरने से किशोर की गयी जान

Prabhat Khabar
21 Dec, 2025
Jehanabad : घर में बने कुएं में गिरने से किशोर की गयी जान

ाना क्षेत्र के सुहानीबिगहा गांव में शनिवार की रात एक हृदयविदारक हादसे में 17 वर्षीय किशोर की कुएं में गिरने से मौत हो गयी.

हुलासगंज.

थाना क्षेत्र के सुहानीबिगहा गांव में शनिवार की रात एक हृदयविदारक हादसे में 17 वर्षीय किशोर की कुएं में गिरने से मौत हो गयी. इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की पहचान इंद्रजीत कुमार, पिता संतोष प्रसाद के रूप में की गयी है. परिजनों के अनुसार, शनिवार की रात करीब नौ बजे इंद्रजीत भोजन करने के बाद दालान में सोने जा रहा था. इसी दौरान घर के अंदर बने कुएं के पास फिसलने से वह अचानक कुएं में गिर गया. घटना के समय घर के अन्य सदस्य अपने-अपने कमरों में थे. कुएं में गिरने की आवाज सुनकर इंद्रजीत के पिता को अनहोनी का आभास हुआ. उन्होंने तुरंत कुएं के पास जाकर शोर मचाया. आवाज सुनते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद युवक को कुएं से बाहर निकाला गया. कुएं से बाहर निकाले जाने के बाद इंद्रजीत बेहोशी की हालत में था. आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हुलासगंज लाया गया, जहां चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही हुलासगंज थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store