चांद. प्रखंड मुख्यालय स्थित आपूर्ति भवन कार्यालय अक्सर बंद रहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद जब लाभुक प्रखंड कार्यालय स्थित आपूर्ति कार्यालय आते हैं, तो वहां अक्सर ताला लगा रहता है, जहां काफी देर तक इंतजार करने के बाद लोग निराश होकर वापस लौट जाते हैं. इस तरह की स्थिति लगातार कई महीनों से बनी है. सिलौटा गांव की मनीषा देवी पति राम प्रसाद शर्मा, केसरी गांव के भाईलाल आदि का कहना है कि लगातार ऑनलाइन आवेदन करने के बाद तीन महीने से कार्यालय आ रहे हैं, परंतु प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से मुलाकात नहीं हो रही है और मेरा नाम राशन कार्ड में जुड़ा या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है. मनीषा देवी ने बताया कि एक वर्ष से मेरा राशन नहीं मिल रहा है, पहले बिऊरी में मिलता था, उसके बाद भटानी में मिलने लगा और अब नाम कट गया है. इसके बाद नया आवेदन करने के लिए कहा गया था. ऑनलाइन आवेदन 25 अगस्त 2025 को ही की हूं, परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नीलू पाल ने कहा कि छुट्टी पर रहने के दौरान हो सकता है कभी कार्यालय बंद रहा हो, लेकिन अब कार्यालय प्रतिदिन खुल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





