अपने पसंदीदा शहर चुनें

फलका में बारात जा रही कार पेड़ से टकरायी, बाराती की मौत

Prabhat Khabar
3 Dec, 2025
फलका में बारात जा रही कार पेड़ से टकरायी, बाराती की मौत

फलका में बारात जा रही कार पेड़ से टकरायी, बाराती की मौत

फलका फलका थाना क्षेत्र के फलका-गेड़ाबाड़ी मार्ग पर निसुंदरा पुल के पास मंगलवार क़ी देर रात एक चार चक्का वाहन सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया. हादसे में बारात जा रहे 40 वर्षीय माघो कुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक पूर्णिया जिले के लीला गांव का रहने वाला था. अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार सुमन दल-बल के साथ पहुंचे और क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. फलका के पकड़िया गांव निवासी सियाराम मंडल के छोटे पुत्र सुजीत कुमार की शादी कटिहार के बैगना में थी. माघो यादव बारात में शामिल होने के लिए चारपहिया वाहन से जा रहे थे. इसी दौरान निसुंदरा पुल के पास वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. इससे माघो यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वाहन में सवार अन्य कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं. हादसे की खबर मिलते ही मृतक के गांव लीला में मातमी सन्नाटा पसर गया. मृतक की पत्नी, भाई पोलटीश यादव सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. इधर घटना को लेकर माली पंचायत के मुखिया रितेश यादव सहित ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आपदा मद से उचित मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store