अपने पसंदीदा शहर चुनें

Bihar News: 10 लाख में पिता की हत्या का सौदा, पुलिस ने बेटा और तीन सुपारी किलर को किया गिरफ्तार

Prabhat Khabar
28 Sep, 2025
Bihar News: 10 लाख में पिता की हत्या का सौदा, पुलिस ने बेटा और तीन सुपारी किलर को किया गिरफ्तार

Bihar News: कटिहार पुलिस और एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पिता की हत्या की साजिश रचने वाले पुत्र और तीन सुपारी किलरों को गिरफ्तार किया है. दस लाख रुपए की सुपारी पर बनी इस साजिश के साथ हथियार भी बरामद हुए. पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है.

Bihar News: बिहार में कटिहार पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक हत्या की साजिश का पर्दाफाश हुआ. पुलिस ने चार लोगों को प्राणपुर थानाक्षेत्र के दुर्गापुर से गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई में सुपारी देने वाले पुत्र और तीन कांट्रैक्ट किलर शामिल हैं. गिरफ्तारी के दौरान एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

हत्या की वजह और आरोपी की पहचान

जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के रामपाड़ा निवासी फिरोज अंसारी उर्फ सद्दाम ने अपने पिता की हत्या की योजना बनाई. SP शिखर चौधरी ने बताया कि पिता ने अपने बेटे को उसके प्रेम विवाह के कारण जायजाद से वंचित कर दिया था. इस आक्रोश में फिरोज ने दस लाख रुपए में शुभम कुमार, साजिद अंसारी और मो आजम अंसारी को पिता की हत्या का अनुबंध दिया. गिरफ्तार तीनों आरोपी कटिहार जिले के रहने वाले हैं और विभिन्न महानगरों में मजदूरी करते थे.

पुलिस की जांच और कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि मामले में अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच जारी है. आरोपी पुत्र और किलरों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. बरामद हथियार और कारतूस इस हत्या की साजिश की गंभीरता को दर्शाते हैं. पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने में मदद करती है.

सुरक्षा और सतर्कता पर जोर

कटिहार पुलिस और एसटीएफ ने इस कार्रवाई को जनता की सुरक्षा और अपराध पर नियंत्रण बनाए रखने के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बताया. SP शिखर चौधरी ने कहा कि जिले में ऐसे अपराधों पर लगातार नजर रखी जा रही है और कोई भी व्यक्ति कानून तोड़ने की कोशिश करता है, उसे बख्शा नहीं जाएगा.

Also Read: हत्याओं से दहला बिहार का ये जिला! 9 महीने में 62 मर्डर, लॉ एंड ऑर्डर हुआ ध्वस्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store