अपने पसंदीदा शहर चुनें

ग्रामीण कर रहे अभयनाथ मंदिर को विकसित करने की मांग

Prabhat Khabar
21 Dec, 2025
ग्रामीण कर रहे अभयनाथ मंदिर को विकसित करने की मांग

थाना क्षेत्र अंतर्गत अभयपुर की कसबा पंचायत के पहाड़ी पर बरसों पुराना अभयनाथ मंदिर लंबे समय से विकास की राह देख रहा है

कसबा पंचायत के पहाड़ी पर बना बरसों पुराना अभयनाथ मंदिर आस्था का है केंद्र

पीरीबाजार

. थाना क्षेत्र अंतर्गत अभयपुर की कसबा पंचायत के पहाड़ी पर बरसों पुराना अभयनाथ मंदिर लंबे समय से विकास की राह देख रहा है. वर्षों पुराना यह मंदिर पहाड़ों से घिरा है. लोग लगातार अब इसको विकसित करने की मांग कर रहे हैं. मंदिर क्षेत्र का धरोहर माना जा रहा है. साथ ही पुरानी मान्यता के अनुसार मंदिर कहीं न कहीं आदिकाल को भी जोड़ता है. वहीं हर साल ग्रामीण यहां रामधुनी के साथ-साथ रामनवमी में ध्वजा पूजन करते हैं. इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु मंदिर आते हैं. ग्रामीणों ने मंदिर विकसित को लेकर विगत 26 जून 2025 को जिलाधिकारी से मुलाकात कर अभयनाथ मंदिर तक जाने के लिए सीढी निर्माण की बात कही थी. जिसके बाद 27 जून 2025 को जिले के उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने पहाड़ी पर चढ़कर मंदिर तक जाने के रास्ते का निरीक्षण किया थी. साथ ही कहा था कि यह क्षेत्र वन विभाग के अंतर्गत आता है. वन विभाग के अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त होने के बाद यह कार्य संभव हो पायेगा. इसके बाद इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी. वहीं उपप्रमुख निलेश कुमार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य शिवजी सिंह, राहुल कुमार उर्फ लुचो, पिंकेश कुमार, वार्ड सदस्य धीरज कुमार, सौरभ कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि मंदिर वर्षों पुराना है. मंदिर तक जाने के लिए सीढ़ी निर्माण होने से लोगों को आने जाने में काफी सहूलियत होगी. वे लोग लगातार मंदिर विकसित करने को लेकर प्रयासरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store