अपने पसंदीदा शहर चुनें

समाजसेवी ने असहायों के बीच किया कंबल वितरण

Prabhat Khabar
21 Dec, 2025
समाजसेवी ने असहायों के बीच किया कंबल वितरण

जानकीडीह बेलदरिया गांव में शनिवार को समाजसेवी सह भाजपा नेता सकलदेव बिंद के माता कमनी देवी व पिता जगदेव बिंद ने जानकीडीह पंचायत के जरूरतमंदों के बीच कंबल, जैकेट, स्वेटर व वृद्ध महिला व पुरुष के बीच च्यवनप्राश का डब्बा वितरण किया गया

चानन. प्रखंड की जानकीडीह पंचायत के जानकीडीह बेलदरिया गांव में शनिवार को समाजसेवी सह भाजपा नेता सकलदेव बिंद के माता कमनी देवी व पिता जगदेव बिंद ने जानकीडीह पंचायत के जरूरतमंदों के बीच कंबल, जैकेट, स्वेटर व वृद्ध महिला व पुरुष के बीच च्यवनप्राश का डब्बा वितरण किया गया. सकलदेव बिंद ने बताया कि फिलहाल 15 सौ पीस स्वेटर व पांच सौ पीस जैकेट का वितरण किया जायेगा. जिसके बाद सतघरवा कोड़ासी, महाजन्मा कोड़ासी, कछुआ कोड़ासी, बासकुंड कोड़ासी सहित अन्य गांवों के गरीब लोगों के बीच कंबल, स्वेटर, जैकेट सहित अन्य सामानों का वितरण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अगर आपको भगवान कुछ दिया है तो गरीब निसहाय लोगों को मदद करने का काम करें, दान देने से घटता नहीं है. गरीब का दुआ बहुत काम आता है. सकलदेव बिंद ने बताया कि पंचायत में ही यह वितरण का काम नहीं होगा. बिहार के कई स्थानों के गांव में वितरण किया जायेगा. उनके निवास स्थान पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. जो अपनी अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. मौके पर दिलीप कुमार, बदन बिंद सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store