अपने पसंदीदा शहर चुनें

जिले में 47 हजार 235 एमटी का धान की खरीदारी का लक्ष्य

Prabhat Khabar
20 Dec, 2025
जिले में 47 हजार 235 एमटी का धान की खरीदारी का लक्ष्य

जिले के किसानों से धान की खरीदारी को लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी को लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है

धान की उपज के अनुसार पैक्स को लक्ष्य का होगा आवंटन

लखीसराय. जिले के किसानों से धान की खरीदारी को लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी को लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है. अगले सप्ताह डीएम की अध्यक्षता में बैठक कर सभी पैक्स अध्यक्ष को धान के उत्पादन के अनुसार लक्ष्य का आवंटन कर दिया जाएगा. जिले में इस वित्तीय वर्ष में 47 हजार 235 एमटी धान खरीद का लक्ष्य दिया गया है. किसानों से धान की खरीदी 2369 रुपये प्रति क्विंटल धान की खरीदी की जायेगी. इस बार धान का उत्पादन ठीक होने से किसानों के चेहरे पर खुशी झलक रही है. धान की खरीदगी को लेकर किसानों को धान की फसल को पैक्स तक अपनी जुगाड़ से पहुंचाना होगा. जिला सहकारिता पदाधिकारी सुमन कुमारी ने बताया कि धान की खरीदारी का लक्ष्य प्राप्त है. अगले सप्ताह किसानों से धान खरीदी को लेकर जिला टास्क की बैठक में धान की खरीदारी को लेकर सभी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष को धान के उत्पादन अनुसार धान खरीदी लक्ष्य का आवंटन आवंटन कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store