अपने पसंदीदा शहर चुनें

उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर में चला बाल विवाह मुक्त भारत अभियान

Prabhat Khabar
23 Dec, 2025
उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर में चला बाल विवाह मुक्त भारत अभियान

उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर में चला बाल विवाह मुक्त भारत अभियान

विद्यार्थियों ने बाल विवाह से संबंधित किया मार्मिक नुक्कड़ नाटक किया प्रस्तुत

बाल विवाह रोकथाम के लिए दिलायी गयी सामूहिक शपथ

कजरा. महिला एवं बाल विकास निगम व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को कजरा थाना क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर में सौ दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता सह शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने की. इस दौरान छात्राओं द्वारा बनाया गया हस्त पेंटिंग को अतिथियों को देकर सम्मानित किया. छात्राओं ने स्वागत गान कर अतिथियों का स्वागत किया गया. इसके उपरांत बाल विवाह से संबंधित बहुत ही मार्मिक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर ह्रदय को भावविभोर किया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक शांतनु कुमार ने किया. कार्यक्रम के दौरान हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि लकड़ियों की शादी के लिए 18 वर्ष व लड़कों का उम्र 21 वर्ष निर्धारित है. उस उम्र से पहले शादी होने पर जुर्माना व जेल दोनों हो सकता है. बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है व कानूनन रूप से जुर्म भी, जो बालिकाओं के शिक्षा, स्वास्थ्य व बचपन को ही नहीं बल्कि पूरे जीवन को प्रभावित करता है. इसकी क्षतिपूर्ति कभी नहीं किया जा सकता है. बाल विवाह के मामले में लखीसराय जिला बिहार में प्रथम स्थान व पूरे भारत में द्वितीय स्थान रखता है जो हम लोग के लिए कलंक के समान है. सखी वन स्टॉप सेंटर के केंद्र प्रशासक पूनम कुमारी ने कहा कि बाल विवाह होने से बालिका का पूरा जीवन बर्बाद हो जाता है. फिर वो कभी इससे उभर नहीं पाती है. इसलिए इसका विरोध करें. अपने पंचायत, प्रशासन या फिर 181 पर कॉल करें. घरेलू हिंसा के लिए सखी वन स्टॉप सेंटर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. मन लगाकर पढ़ाई करें, मौके पर जिला विधिक प्राधिकार के अधिकार मित्र अजय कुमार यादव, लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी, वरीय शिक्षक गुरुदेव प्रसाद मालाकार, इंद्रजीत कुमार वर्मा, राजन झा, सोनम कुमारी, इंदु प्रिया आशुतोष शुक्ला व सीआरसी से संबंधित सभी विद्यालय के प्रधान शिक्षक व दर्जनों छात्र छात्राएं मौजूद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store