अपने पसंदीदा शहर चुनें

पैट-2024 व 25 का समेकित रूप से फाइनल सेलेक्शन लिस्ट जारी

Prabhat Khabar
26 Dec, 2025
पैट-2024 व 25 का समेकित रूप से फाइनल सेलेक्शन लिस्ट जारी

पैट-2024 व 25 का समेकित रूप से फाइनल सेलेक्शन लिस्ट जारी

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर कुमार मिश्रा ने पीएचडी(पैट-2024) व पैट-2025 का समेकित रूप से सभी विषयों का फाइनल रिजल्ट 24 दिसंबर को जारी कर दिया है. इस बार बीएनएमयू परीक्षा विभाग ने संयुक्त रूप से पैट-2024 व पैट-25 का आयोजन किया गया था. पीएचडी(पैट-2024) में 16 विषय व पैट-2025 में 17 विषयों का रिजल्ट जारी किया है. कब हुआ था इंट्रेंस एग्जाम बीएनएमयू में पैट-2024 व पैट-2025 का इंट्रेंस एग्जाम 16 व 17 नवंबर 2025 को हुआ था. विश्वविद्यालय स्तर पर एकमात्र परीक्षा केंद्र कॉमर्स कॉलेज मधेपुरा को बनाया था. दिसंबर के प्रथम सप्ताह में संबंधित विभाग में डोकोमेंट्स जांच व 20 अंकों की इंटरव्यू (मौखिकी) परीक्षा हुई. दो जनवरी से कोर्स वर्क में एडमिशन शुरू बीएनएमयू के परीक्षा विभाग ने पैट-2024 व पैट-2025 के अंतिम रिजल्ट जारी करने के साथ ही कोर्स वर्क में एडमिशन की तिथि भी जारी कर दी है. परीक्षा विभाग द्वारा सभी संबंधित एचओडी को निर्देश दिया गया है कि पैट-2024 व पैट-2025 उत्तरीन(क्वालीफाई) स्टूडेंट्स का डोकोमेंट्स (अभिलेख) बारीकी से जांच कर 2 जनवरी से 9 जनवरी 2026 तक एडमिशन लेना सुनिश्चित करें. कोर्स वर्क क्लास 12 जनवरी से बीएनएमयू के परीक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि पैट-2024 व पैट-2025 क्वालीफाई स्टूडेंट्स का दो से नौ जनवरी तक एडमिशन लेने के उपरांत 12 जनवरी 2026 से कोर्स वर्क की क्लास शुरू की जाय. कोर्स वर्क का क्लास 180 दिनों का होगा. कोर्स वर्क क्लास में 75 प्रतिशत उपस्थिति को अनिवार्य किया गया है. कोर्स वर्क क्लास में 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति रहने वाले स्टूडेंट्स को कोर्स वर्क का फॉर्म भरने वंचित कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store