ग्वालपाड़ा. थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर पंचायत के बलवा सिंदुआरी गांव निवासी पिंटू शर्मा को देसी शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि एसआइ उपेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान सिंदुआरी गांव पहुंचे. इस दौरान सूचना मिली कि सिंदुआरी निवासी पिंटू शर्मा शराब बेचता है. पुलिस जब उसके घर सिंदुआरी पहुंची, तो एक व्यक्ति भागने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. वही घर की तलाशी लेने पर 20 लीटर देसी शराब बरामद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





