लखनौर/झंझारपुर . नगर परिषद झंझारपुर क्षेत्र में एकल उपयोग प्लास्टिक के खिलाफ सख्ती तेज कर दी गई है. सोमवार को स्वच्छता पदाधिकारी दीपक कुमार के नेतृत्व में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान में एएसआई राम मनोहर सिंह, कनीय अभियंता दीपक कुमार राज, कार्यालय कर्मी शंकर महतो, प्रवीण झा, आशुतोष झा एवं सशस्त्र बलों का सहयोग रहा. छापेमारी के दौरान नगर क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों की जांच की गई. जहां से एकल उपयोग प्लास्टिक से बने कैरी बैग्स समेत अन्य सामग्री कुल 15 किलो जब्त की गई. प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग पर नगर परिषद की ओर से संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी लगाया गया. स्वच्छता पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि एकल उपयोग प्लास्टिक पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा है. इसे लेकर नगर परिषद पूरी तरह गंभीर है. उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वह प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग बंद करें. वैकल्पिक पर्यावरण अनुकूल सामग्री अपनाएं. अन्यथा आगे भी कठोर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





