अपने पसंदीदा शहर चुनें

Bihar News: शराब की सनक में खिलाया विवादित खाना, बिहार के इस गांव में कई लोगों की बिगड़ी तबीयत

Prabhat Khabar
25 Dec, 2025
Bihar News: शराब की सनक में खिलाया विवादित खाना, बिहार के इस गांव में कई लोगों की बिगड़ी तबीयत

Bihar News: पूर्वी चंपारण के गरहिया गांव में शराब की सनक में एक युवक ने लोगों को विवादित खाना खिला दिया, जिसके बाद कई ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ गई. घटना से गांव में हड़कंप मचा है और पुलिस जांच में जुटी है.

Bihar News: मोतीहारी जिले के गरहिया गांव से एक सनसनीखेज और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. शराब की सनक में एक युवक ने अमानवीय हरकत करते हुए विवादित खाना लोगों को खिला दिया, जिसके बाद करीब आधा दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ गई. यह मामला मधुबन प्रखंड के गरहिया बाजार थाना क्षेत्र का है, जहां घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश और दहशत का माहौल है.

शराब के लिए पैसे नहीं थे तो रची साजिश

आरोपी की पहचान गरहिया गांव निवासी मंगरु सहनी के रूप में हुई है, जो स्थानीय लोगों के अनुसार शराब का आदी है. बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन उसके पास शराब पीने के लिए पैसे नहीं थे. इसी कारण उसने एक खौफनाक साजिश रची. आरोप है कि उसने एक जानवर की हत्या कर उसके मांस को खरगोश का मांस बताकर गांव में बेच दिया. ठंड के मौसम में गांव के करीब 15 लोगों ने इस मांस को खरीदा और खाया. आरोपी ने करीब एक हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से यह मांस बेचकर शराब पी ली.

मांस खाने के कुछ घंटों बाद ही बिगड़ी ग्रामीणों की तबीयत

मांस खाने के कुछ घंटों बाद ही ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ने लगी. किसी को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई तो किसी को पेट में तेज दर्द शुरू हो गया. बच्चों की हालत भी खराब हो गई, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. इसी बीच अगले दिन आरोपी खुद गांव में घूम-घूमकर यह दावा करने लगा कि उसने लोगों को विवादित खाना खिलाया है. यह सुनते ही गांव में आक्रोश फैल गया.

ग्रामीणों के विरोध करने पर आरोपी ने उन्हें धमकियां दीं और मौके से फरार हो गया. बाद में खोजबीन के दौरान गांव के पास स्थित एक बागवानी से जानवर का कटा हुआ सिर और पंजे बरामद किए गए, जिससे पूरे मामले की पुष्टि हो गई.

ग्रामीणों ने थाने में दिया लिखित आवेदन

घटना से नाराज ग्रामीणों ने गरहिया थाना पहुंचकर लिखित आवेदन दिया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. गरहिया थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि मामला गंभीर है और इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है, जबकि गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.

Also Read: Bihar Crime News: इंटर स्टेट AK-47 सप्लायर फिरोज आलम पटना से गिरफ्तार, जमुई पुलिस और STF की बड़ी कार्रवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store