Bihar News: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत निगरानी विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया प्रखंड में निगरानी विभाग की टीम ने घूस लेते हुए एक महिला अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. महिला अधिकारी 4 हजार रुपये रिश्वत ले रही थीं. उसी दौरान निगरानी की टीम ने उन्हें दबोच लिया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
सुपरवाइजर के पद पर तैनात है महिला
निगरानी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार महिला अधिकारी का नाम अंबालिका कुमारी है. जो केसरिया में बाल विकास परियोजना कार्यालय में महिला सुपरवाइजर के पद पर तैनात है. आरोप है कि उसने अपने कार्य से संबंधित लाभ दिलाने के एवज में शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की थी. पीड़ित की शिकायत के बाद निगरानी विभाग ने पूरी योजना के तहत जाल बिछाया और तय रकम लेते ही महिला अधिकारी को पकड़ लिया.
कार्रवाई के दौरान छलके आंसू
जैसे ही निगरानी टीम ने महिला अधिकारी को हिरासत में लिया, वह घबरा गई और अपना चेहरा छिपाने लगी. कार्रवाई के दौरान उसके आंसू भी छलक पड़े, लेकिन निगरानी विभाग की टीम ने पूरे मामले में सख्ती बरती और किसी भी तरह की नरमी नहीं दिखाई. आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे हिरासत में लिया गया और पूछताछ की जा रही है.
पूछताछ और कानूनी कार्रवाई जारी
निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत की राशि बरामद कर ली है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है. टीम यह भी पता लगाने में जुटी है कि महिला अधिकारी पहले भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल रही है या नहीं. संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है और जल्द ही उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.
भ्रष्टाचारियों पर लगातार शिकंजा
गौरतलब है कि निगरानी विभाग इन दिनों राज्यभर में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. हालिया घटनाएं यह संकेत देती हैं कि सरकार और निगरानी विभाग भ्रष्टाचार को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है. इस कार्रवाई के बाद सरकारी महकमे में भी खलबली मची हुई है और कर्मचारियों में सतर्कता बढ़ गई है.





