अपने पसंदीदा शहर चुनें

राजद जिलाध्यक्ष के चुनाव में जमकर हुई मारपीट, भारी हंगामे के बाद स्थगित हुआ चुनाव

Prabhat Khabar
11 Jun, 2025
राजद जिलाध्यक्ष के चुनाव में जमकर हुई मारपीट, भारी हंगामे के बाद स्थगित हुआ चुनाव

Election in RJD: निवर्तमान जिलाध्यक्ष नूर आलम खा और पूर्व युवा जिलाध्यक्ष हामिद रेजा के समर्थक चुनाव के दौरान आपस में ही भिड़ गये. इस दौरान दोनों पक्ष के समर्थक भी सामने आ गये. भारी हंगामे के चलते इस चुनाव को ही स्थगित कर दिया गया.

Election in RJD: मोतिहारी: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के जिला संगठन ढाका के जिलाध्यक्ष चुनाव के दौरान जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान लोग आपस में ही भिड़ गये जिसके चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. हंगामे को देखते हुए जिलाध्यक्ष चुनाव को स्थगित कर दिया गया. पूर्वी चंपारण में ढाका के लिए राजद जिलाध्यक्ष का चुनाव चल रहा था. तभी निवर्तमान जिलाध्यक्ष नूर आलम खा और पूर्व युवा जिलाध्यक्ष हामिद रेजा के समर्थक चुनाव के दौरान आपस में ही भिड़ गये. इस दौरान दोनों पक्ष के समर्थक भी सामने आ गये. भारी हंगामे के चलते इस चुनाव को ही स्थगित कर दिया गया.

अब लालू यादव करेंगे फैसला

जिला निर्वाची पदाधिकारी अनिल सहनी ने हंगामे को देखते हुए जिलाध्यक्ष के चुनाव को स्थगित कर दिया. इसके बाद वहां सन्नाटा पसर गया. लोग अपने घर के लिए रवाना हो गये. लोगों के बीच यह चर्चा होने लगी की शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव होते रहता तो स्थगित करने की नौबत नहीं आती. चुनाव स्थगित होने से कुछ लोग मायूस नजर आए. पूरी स्थिति से अवगत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को कराया गया है. अब आगे उनके निर्देश के बाद ही जिलाध्यक्ष का चुनाव होगा.

Also Read: बिहार में बिजली खपत का बना नया रिकॉर्ड, भीषण गर्मी में पहुंची 8303 मेगावाट तक डिमांड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store