अपने पसंदीदा शहर चुनें

बुलडोजर एक्शन पर पप्पू यादव ने दी खुली चेतावनी, बोले- अगर 5 तारीख को गरीबों का घर टूटा तो…

Prabhat Khabar
2 Dec, 2025
बुलडोजर एक्शन पर पप्पू यादव ने दी खुली चेतावनी, बोले- अगर 5 तारीख को गरीबों का घर टूटा तो…

Bulldozer Action in Bihar: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद से लगातार बुलडोजर एक्शन जारी है. सभी जिलों में अतिक्रमण को हटाने के लिए यह कार्रवाई हो रही है. इसे लेकर विपक्ष के नेता लगातार सवाल उठा रहे हैं. अब पूर्णिया एमपी पप्पू यादव ने बुलडोजर एक्शन पर खुली चुनौती दी है.

Bulldozer Action in Bihar: बिहार के नालंदा के शिवनंदन नगर में अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया. जहां बुलडोजर एक्शन हुआ वहां रह रहे लोगों से मिलने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पहुंचे. लोगों की बात सुनकर पप्पू यादव भड़क गए और केंद्र और बिहार सरकार को खुली चेतवानी देते हुए कहा कि अगर 5 दिसंबर को भी यहां बुलडोजर चलाया जायेगा तो उसे घर तोड़ने से पहले मेरी लाख के ऊपर से जाना होगा. पप्पू यादव ने यहां लोगों को आर्थिक मदद भी की.

पप्पू यादव बोले- सरकार को अब याद क्यों आया

पप्पू यादव ने एक्शन पर सवाल उठाते हुए कहा कि शिवनंदन नगर के परिवार चार-पांच पीढ़ियों से उसी जमीन पर बसे हुए हैं. सरकार ने ही इस जमीन पर इंदिरा आवास का निर्माण कराया, सड़क डाली, बिजली कनेक्शन दिए और लोग वर्षों से बिजली बिल भी चुका रहे हैं.

पप्पू यादव ने आगे कहा कि अगर जमीन वास्तव में अवैध थी, तो सरकार ने यहां पर सरकार ने अपना पैसा क्यों खर्च किया. इसकी जवाबदेही कौन तय करेगा? उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जो लोग अदालत पहुंचे हैं, वे स्वयं गैर-मजरूआ जमीन पर कब्जा जमाए हुए हैं, लेकिन प्रशासन का बुलडोजर केवल गरीब और दलित परिवारों के घरों पर ही चल रहा है.

चिराग पासवान और मांझी पर साधा निशाना

पप्पू यादव ने इस एक्शन पर बिहार सरकार में शामिल चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज अगर आप इनके लिए आवाज नहीं उठा रहे हैं तो वोट मत लीजिए. इधर गरीबों का घर छीना जा रहा है और आप चुप्पी साधे हुए हैं.

पप्पू यादव ने आगे कहा कि उनको राहुल गांधी ने यहां भेजा है. अभी संसद का सत्र चल रहा है और इस मामले को वो सदन में भी उठाएंगे. पप्पू यादव ने आगे कहा कि अगर अब बिहार में किसी गरीब या दलित के घर जो तोड़ा जायेगा तो आंदोलन होगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 20 से अधिक जिलों में मौसम विभाग का डबल अलर्ट, हो जाएं सावधान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store